आंगनबाड़ी केंद्र से गेहूं चुराने का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में वारदात कबूली
सिरसा पुलिस ने आंगनवाड़ी केंद्र से गेहूं चोरी करने वाले आरोपी गुरचरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 15 जुलाई 2025 को सोमावती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मौजदीन गांव के आंगनवाड़ी केंद्र से गेहूं के दो कट्टे चोरी हो गए थे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया।

जागरण संवाददाता, सिरसा। थाना सदर सिरसा पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र मौजदीन में हुई गेहूं चोरी की वारदात को सुलझाते हुए आरोपित गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी निवासी हैफेड कालोनी, गोबिंदपुरा रानियां को इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुखदेव ने बताया कि 15 जुलाई 2025 को सोमावती पत्नी कश्मीर लाल निवासी गांव मौजदीन ने शिकायत दी थी कि सुबह आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने पर ताला टूटा मिला और करीब 2 कट्टे गेहूं चोरी पाए गए।
जिस पर थाना सदर सिरसा में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने तीन सितंबर को सूचना के आधार पर आरोपित गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी निवासी हैफेड कालोनी, गोबिंदपुरा रानियां को इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपित को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।