Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में हत्या के मामले में दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, 19 लोग पहले हो चुके अरेस्ट

    ऐलनाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी सन्नी को गिरफ्तार किया है। गुरपाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे गुरमीत सिंह को अजय बराड़ और अन्य लोगों ने पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 19 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हाल ही में पुलिस ने राजेंद्र सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया।

    By Surender Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    हत्या मामले में दो साल से फरार आरोपित गिरफ्तार (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिरसा। थाना ऐलनाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सन्नी निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है।

    थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रगट सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद जिला सिरसा ने बयान दर्ज करवाया था कि जब उसका लड़का व उसके दोस्त टीब्बी अड़ड़ा ऐलनाबाद के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से ही खड़े अजय बराड़ वासी वार्ड न.6 ऐलनाबाद व अन्य ने उसके बेटे को रोककर चोटे मारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ मार्च 2023 को ऐलनाबाद के टिब्बी अड्डा क्षेत्र में दो गुटों के बीच झगड़ा व मारपीट की वारदात हुई थी। इस घटना में शिकायतकर्ता का लडका गुरमीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में थाना ऐलनाबाद में मामला दर्ज किया गया था।

    इस मामले में अब तक पुलिस 19 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और मुकदमे का चालान न्यायालय में पेश किया जा चुका है। वहीं आरोपित राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू इस वारदात के बाद से फरार चल रहा था।

    पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार 19 अगस्त को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से वारदात में प्रयोग की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपित को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।