खेल नर्सरी नियमों अनुसार हैं या केवल कागजी खानापूर्ति, जांच शुरू
जिले में खेल विभाग के कोचिग सेंटरों और खेल नर्सरियों की अब हर महीने व्यवस्था जांची जाएगी। खेल विभाग ने आदेश जारी कर कोचिग सेंटर और नर्सरियों में व्यवस्थाओं खिलाड़ियों की संख्या और कोच की नियमित उपस्थिति की जांच करनी होगी। अगर कोई अनियमितता मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदेश के बाद डीएसओ ने खेल नर्सरियों और कोचिग सेंटरों की जांच शुरू कर दी है। जो कोच जिस खेल का अभ्यास करवा रहा है उसको उसी खेल नर्सरी की जांच सौंपी गई है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट तैयार कर खेल विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। जिले में 16 खेल नर्सरी खेल विभाग द्वारा खोली हुई है।

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में खेल विभाग के कोचिग सेंटरों और खेल नर्सरियों की अब हर महीने व्यवस्था जांची जाएगी। खेल विभाग ने आदेश जारी कर कोचिग सेंटर और नर्सरियों में व्यवस्थाओं, खिलाड़ियों की संख्या और कोच की नियमित उपस्थिति की जांच करनी होगी। अगर कोई अनियमितता मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदेश के बाद डीएसओ ने खेल नर्सरियों और कोचिग सेंटरों की जांच शुरू कर दी है। जो कोच जिस खेल का अभ्यास करवा रहा है उसको उसी खेल नर्सरी की जांच सौंपी गई है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट तैयार कर खेल विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। जिले में 16 खेल नर्सरी खेल विभाग द्वारा खोली हुई है।
----------------
खेल नर्सरी में ये होगी जांच
खेल नर्सरी में कोच व खिलाड़ियों की उपस्थिति जांची जाएगी। इसी के साथ प्रशिक्षण का समय क्या है। उस निर्धारित समय पर खिलाड़ी व कोच पहुंच रहे हैं या नहीं। नर्सरी में खेल मैदान की क्या स्थिति है। खेल का पर्याप्त सामान है या नहीं। खेल नर्सरी में निर्धारित नियमानुसार खिलाड़ी है या नहीं। मौजूदा समय का स्टेट्स इत्यादि प्वाइंटों पर जांची की जा रही है।
---------------
दो वर्ग में नर्सरी में चयनित है खिलाड़ी
खेल नर्सरी में दो वर्ग में खिलाड़ियों का चयन किया गया। एक वर्ग में 8 साल से 14 साल तक खिलाड़ी व दूसरा वर्ग में 15 साल से 19 साल के खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों को खेल नर्सरी में सुबह शाम अभ्यास करवाया जाता है।
------------------
सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में यहां खोली गई है खेल नर्सरी
स्थान खेल वर्ग
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रूपावास वालीबाल लड़कियां
राजकीय हाई स्कूल, बीरूवालागुढा मुक्केबाजी लड़के व लड़कियां
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ममेरां कलां एथलेटिक्स लड़कियां
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भावदीन फुटबाल लड़के
सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जमाल वालीबाल लड़कियां
सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मौजगढ़ कुश्ती लड़के
ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मानक दीवान वालीबाल लड़के
इंडियन हेरिटेज स्कूल, नाईवाला एथलेटिक्स लड़के
रेडी स्पोट्स प्राइवेट लिमिटेड परमार्थ कालोनी ताइक्वांडो लड़के
आरजीकेपी, जमाल एथलेटिक्स लड़के
आरजीकेपी, बालासर एथलेटिक्स लड़कियां
आरजीकेपी, कंवरपुरा एथलेटिक्स लड़कियां
आरजीकेपी, गंगा कबड्डी लड़के
आरजीकेपी, धौलपालिया कबड्डी लड़के
आरजीकेपी, गोदिकां एथलेटिक्स लड़के व लड़कियां
------------
जिले में खेल विभाग द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी खोली गई हैं। खेल विभाग ने आदेश जारी कर कोचिग सेंटर और नर्सरियों में व्यवस्थाओं, खिलाड़ियों की संख्या और कोच की नियमित उपस्थिति की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर समय समय पर जांच की जा रही है।
सतविद्र, जिला खेल अधिकारी, सिरसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।