Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभय चौटाला बोले, भले ही आर्मी तैनात हो जाए इनेलो एसवाइल की खुदाई करके रहेगी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 01:42 PM (IST)

    हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि पंजाब में भले ही आर्मी या पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकड़ियों की तैनाती कर दी जाए, लेकिन नहर की खुदाई हर हाल में की जाएगी।

    अभय चौटाला बोले, भले ही आर्मी तैनात हो जाए इनेलो एसवाइल की खुदाई करके रहेगी

    जेएनएन, सिरसा। हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि कि 23 फरवरी को सतलुज यमुना लिंक नहर की खुदाई हर हाल में की जाएगी। अभय सिंह चौटाला ने यह भी जोड़ा कि चाहे पंजाब में आर्मी या पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकड़ियों की तैनाती कर दी जाए, लेकिन नहर की खुदाई हर हाल में की जाएगी। अभय सोमवार को बरनाला रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सतलुज यमुना लिंक नहर जैसे संजीदा मसले पर भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा इस मसले पर कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई और उसमें तय हुआ कि इस मसले पर सभी दल प्रधानमंत्री से मिलेंगे। अभय सिंह ने कहा कि नहर के मसले पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला आए हुए 3 माह का समय हो गया है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय भी नहीं ले पाए हैं। इससे जाहिर होता है कि भाजपा इस मसले पर गंभीर नहीं है।

    वहीं, अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस मसले पर उन्होंने राज्य के सभी विधायकों सांसदों एवं वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखकर इस मसले पर राजनीति करने की वजह मिलजुलकर काम करने का आग्रह किया था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी भी विधायक व सांसद की ओर से इस मसले पर सकारात्मक जवाब नहीं आया। इसलिए इनेलो ने इस मसले पर 22 फरवरी तक केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया हुआ है। इसके बाद अगर नहर की खुदाई नहीं होती है तो इनेलो की ओर से पहले अंबाला की सब्जी मंडी में एक जनसभा की जाएगी। और फिर लोग पंजाब की ओर कूच करेंगे व नहर की खुदाई का काम शुरू कर देंगे।

    यह भी पढ़ें: एसवाइएल पर पंजाब-हरियाणा में टकराव की स्थिति, कपूरी बॉर्डर सील

    एसवाइएल मामले में हस्तक्षेप करें पीएम

    एसवाइएल पर हरियाणा और पंजाब में खिंची तलवारों के बीच दो जमा पांच मुद्दे जनआंदोलन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है। संगठन ने पीएम को पत्र लिख गुजारिश की है कि अटार्नी जनरल से सुप्रीम कोर्ट में पंजाब कैबिनेट के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल करने की स्वीकृति दिलाई जाए ताकि हरियाणा को उसका हक मिले।

    खोदाई तो बहाना, लक्ष्य फोटो खिंचवाना : विज

    स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा एसवाइएल नहर की खोदाई तो बहाना है। असल लक्ष्य केवल फोटो खिंचवाना है। इनेलो ने पहले से निर्धारित कर रखा है कि किसको कस्सी चलानी है, कौन डंडे मारेगा, किसने लाल रंग लगाना है और किसने फोटो खींचना है। इन्हीं विपक्षी दलों के कारण आज हरियाणा एसवाइएल के पानी से महरूम है क्योंकि जब उनकी सरकार थी तो वह इस दिशा में कुछ कदम नहीं उठा पाए।