Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली गुल हो तो तुरंत लगाएं अधिकारियों के फोन नंबर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 18 Dec 2012 10:41 PM (IST)

    संवाद सूत्र, ऐलनाबाद : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ऐलनाबाद क्षेत्र में कार्य करने वाले अपने कर्मचारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए है। विभाग के एसडीओ संदीप मेहता ने बताया कि शहर के सभी वार्डो के उपभोक्ता अपनी विद्युत समस्या के लिए रतनलाल से संपर्क कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके मोबाइल नंबर 98124-52799 तथा लैंड लाइन नंबर 220020 है जबकि भूर्टवाला, चिलकनी, मेहणाखेड़ा, उमेदपुरा, कुमथल व मूसली के ग्रामीण रमेश कुमार जेई 98124-52803 तथा, एएफएफ चेतराम 86075-00407 व लाइनमैन पृथ्वी ¨सह 86075-00411 से संपर्क कर सकता है। रत्ताखेड़ा, हुमायूखेड़ा, शेखुखेड़ा, मौजूखेड़ा, ढाणी नायका, कृपाल पट्टी, मिट्ठी सुरेरा व पोहड़का के ग्रामीण भी रमेश जेई 98124-52803 से सम्पर्क कर सकते है। प्रतापनगर व बुढीमेड़ी क्षेत्र के लिए लाईनमैन अशोक कुमार 86075-00395 व लक्ष्मण ¨सह 86075-00396 से संपर्क कर सकते है। ममेरा कला, ममेरा खुर्द व ढाणी लखजी के ग्रामीण लाइनमैन अशोक कुमार 86075-00395 व ठोबरिया, मिर्जापुर, अमृत्तसर व ढाणी विरसा ¨सह के ग्रामीण लाइनमैन उमेद¨सह 86075-00419, लाइनमैन हरिकिशन 86075-00408, बलवंत ¨सह 86075-00314, एएलएम रजनीश कुमार 86075-00422 पर सम्पर्क कर सकते है। धोलपालिया, बेहरवाल, ढाणी बच्चन ¨सह, ढाणी नानकपुरा, काशी का बास, नीमला, ढाणी करतार ¨सह, ढाणी बाग ¨सह, मिट्ठनपुरा, किशनपुरा, खारी सुरेरा, कर्मशाना, ढाणी शेरा, तलवाड़ा, ढाणी मौजू आदि गावों को जेई सुरजीत ¨सह 98124-52802 देखेंगे, जबकि लाइनमैन साहबराम 86075-00412, धौलपालिया, बेहरवाला, ढाणी बच्चन ¨सह, ढाणी नानकपुरा गावों को देखेंगे। एएलएम धर्मपाल 86075-00399 काशी का बास, नीमला, ढाणी करतार ¨सह, ढाणी बाग ¨सह देखेंगे। एएफएम बलबीर ¨सह 86075-00417, एएलएम हनुमान ¨सह 86075-00418 व एएलएम हरि¨सह 86075-00413 मिट्ठनपुरा, किशनपुरा, खारी सुरेरा, कर्मशाना, ढाणी शेरा क्षेत्र देखेंगे। लाइनमैन जो¨गद्र ¨सह 86075-00415, व लाइनमैन पतराम 86075-00416, तलवाड़ा थेड़, तलवाड़ा, ढाणी साधा ¨सह व मौजू की ढाणी क्षेत्र को देखेंगे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी विद्युत समस्या के बारे में अवगत करवा सकते है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर