मूंगफली तेल लेकर मोगा जा रहे ट्राले में मिला 80 किलोग्राम डोडा पोस्त
एएनसी (एंटी नारकोटिक्स सेल) सिरसा ने चौटाला रोड पर गांव सकताखेड़ा के समीप ट्रक ट्राला से 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, डबवाली : एएनसी (एंटी नारकोटिक्स सेल) सिरसा ने चौटाला रोड पर गांव सकताखेड़ा के समीप ट्रक ट्राला से 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपित की पहचान चमनदीप (45) निवासी वार्ड नं. 9, तपा (जिला बरनाला) के रूप में हुई है। वह मूंगफली तेल के केक से भरे 860 कट्टों के साथ पांच कट्टों में 80 किलोग्राम डोडा पोस्त भरकर चौटाला की ओर से आ रहा था। गांव सकताखेड़ा के समीप एएनसी प्रभारी दाता राम के नेतृत्व में मौजूद टीम ने ट्रक-ट्राला को रुकवा लिया। आरोपित ने भागने की कोशिश की तो उसे धर दबोचा। दाता राम के मुताबिक आरोपित ने उक्त नशा राजस्थान के जिला जोधपुर के गांव भाप से पांच हजार रुपये प्रति किलोग्राम खरीदा था। आरोपित नशा करने के साथ-साथ आगे बेचने का धंधा करता है।
गुजरात से मोगा जा रहा था ट्रक
एएनसी प्रभारी के मुताबिक तलाशी के दौरान ट्राला से ई-वे बिल मिले है। जिससे पता चला है कि मूंगफली तेल के केक से भरे 860 बैग जामनगर (गुजरात) से मोगा (पंजाब) स्थित एक कैफे में जा रहे थे। जिसकी कीमत करीब 20.55 लाख रुपये है। ट्राला में भरकर उस पर तीन तिरपाल बिछाई हुई थी। तिरपाल को उतारकर जांच की गई तो 860 बैग से अलग पांच बैग मिले थे। प्रत्येक बैग में 16-16 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ सदर थाना डबवाली पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
भाप बना है नशे का केंद्र
शुक्रवार को सीआइए कालांवाली ने चौटाला के समीप सगे भाई बहन समेत तीन को 35 किलोग्राम चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया था। कुछ घंटों बाद ही एएनसी सिरसा ने चौटाला रोड पर स्थित गांव सकताखेड़ा के समीप ट्रक-ट्राला में से 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस 24 से कम घंटों में 115 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर चुकी है। दोनों मामलों का कनेक्शन राजस्थान के जिला जोधपुर के गांव भाप से जुड़ा हुआ है। भाप में बने होटलों से नशा राजस्थान से हरियाणा और पंजाब में आसानी से पहुंच रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।