डबवाली में वेतन मांगने पर निकाले गए 75 सफाई कर्मचारी, आज से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
डबवाली में नगर परिषद के ठेका सफाई कर्मचारियों को काम से हटाए जाने पर वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। कर्मचारियों ने कम वेतन और देरी से वेतन मिलने की ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, डबवाली। काम से हटाए जाने से नाराज़ नगरपरिषद के ठेका सफाई कर्मचारी सोमवार से लघुसचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरु करेंगे। इससे पूर्व कर्मचारी वाल्मीकि चौक पर इकट्ठे होंगे। रोष प्रदर्शन करते हुए लघुसचिवालय पहुंचेंगे।
डोर टू डोर कचरा गाडी चालक रविन्द्र, गुरदीप सिह, कृष्ण कुमार, अमित कुमार पुहाल, मोहित, साहिल, कच्चे सफाई कर्मचारी की प्रधान सपना वाल्मीकि, उपप्रधान रविन्द्र कुमार पुहाल, प्रीत, जगदीप, मुरारीलाल, अजय, राहुल, सुनीता आदि ने बताया कि वे नगर परिषद के अधीन ठेका प्रथा सफाई कर्मचारी के तौर पर 25 मार्च 2025 से तीन जून 2025 तक कार्यरत रहे हैं।
इससे पहले 18 मार्च 2024 से 13 मार्च 2025 तक नगर परिषद में कार्य किया था और बाद में 24 मार्च 2025 को एक साल का सफाई का टेंडर हुआ था। 62 सफाई कर्मचारियों तथा 13 चालकों को कार्य मिला था। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कम वेतन देने, देरी से वेतन देने की शिकायत 17 मई को दी थी। इसके बावजूद मांग पूरी नहीं हुई तो 23 मई 2025 को धरना दिया था।
कर्मचारियों के अनुसार विरोध के चलते ही ठेकेदार ने 25 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक खातों में 7200-7200 रुपये महीने के हिसाब से कम वेतन जमा करवा दिया था। ठेकेदार ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए सभी कर्मचारियों को बिना सूचना दिए हटा दिया।
अब उनके पास कोई काम नहीं है। वे बेरोजगार हो गए हैं। कर्मचारियों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों को चार जून को मांग पत्र दिए गए थे। लेकिन अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। जिसके चलते उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है।
आंदोलन की सफलता के लिए की पूजा
हटाए गए ठेका सफाई कर्मचारियों ने मांग की कि भविष्य में सरकार किसी ठेकेदार के माध्यम से सफाई का ठेका न दे। सरकार खुद पे-रोल पर रखे। शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जो 75 कर्मचारी हटाए गए हैं। उनको दोबारा डीसी रेट पर लगा जाए।
इधर रविवार को उक्त कर्मचारी न्यू बस स्टैंड रोड स्थित वाल्मीकि चौक पर जुटे। इस मौके पर नगरपालिका की पूर्व अध्यक्षा आशा वाल्मीकि शामिल हुए। कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने की सफलता की कामना करते हुए पूजा करवाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।