निश्शुल्क बस सेवा का फायदा लेकर 1672 छात्राएं पहुंचेगी कालेज
सरकारी कालेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को निश्शुल्क परिवहन सुविध

जागरण संवाददाता, सिरसा: सरकारी कालेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को निश्शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने का खाका तैयार कर लिया गया है। उच्चत्तर शिक्षा विभाग के प्रपोजल पर परिवहन विभाग द्वारा सरकारी बसों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सिरसा जिले में 27 रूट निर्धारित किए है। जिन पर छात्राओं को कालेज तक पहुंचने के लिए 34 रोडवेज बसों की व्यवस्था होगी। इससे सिरसा जिले में कालेजों में पढ़ने वाली करीब 1672 छात्राओं को फायदा मिलेगा। ---- आने जाने में नहीं आएगी दिक्कतें
प्रदेश सरकार ने कालेजों में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं के लिए बसों की व्यवस्था होगी। जिससे छात्राओं को आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न झेलनी पड़े। बसों की सुविधा मिलने पर छात्राएं उच्च शिक्षा भी हासिल करने में आसानी होगी। क्योंकि बस पहले गांव से छात्राओं को बैठने के बाद दूसरे गांवों से होते हुए कालेजों में पहुंचेगी। फिर बस से छात्राओं को उतारने के बाद लोकल रूट पर सवारियों को लेने जाएगी। इसके बाद कालेज से छुट्टी होने पर वापस बसों से गांवों में छोड़ने का कार्य किया जाएगा। ----- महिला किराया देकर बस में सफर कर सकेगी
कालेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए ही बसें चलाई जाएगी। अगर किसी गांव या रास्ते में कोई महिला बस से सफर करना चाहती है। वह महिला सामान्य किराया देकर सफर कर सकती है। बस में किसी भी पुरुष व्यक्ति को सफर नहीं करने दिया जाएगा। --- बसों में होंगे सीसीटीवी कैमरे
रोडवेज बसों में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए विशेष सावधानी रखी जाएगी। जिन बसों की फिटनेस सही होगी। उन बसों को ही कालेज छात्राओं को लेकर आने के लिए भेजा जाएगा। बसों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी प्रपोजल तैयार किया गया है। जल्द ही सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ----- डिपो में 44 बसों की भेजी गई है डिमांड
सिरसा डिपो में करीब 164 रोडवेज बसें है। रोडवेज डिपो में अभी भी बसों की कमी है। रोडवेज विभाग द्वारा सिरसा डिपो में 44 रोडवेज बसों की डिमांड भेजी गई है। इनके आने के बाद बसों की कोई कमी नहीं रहेगी। इन बसों के आने से दूसरे रूट पर बसों के फेर बढ़ाकर भेजा जाएगा। जिससे यात्रियों को फायदा मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।