ग्रामीण किशोरी बालिकाओं के लिए पुरस्कार योजना
जागरण संवाददाता, सिरसा : बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ग्राम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिरसा : बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण किशोरी बालिकाओं को पुरस्कार योजना चलाई जा रही है ताकि किशोरी बालिकाएं प्रोत्साहित होकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
उपायुक्त निखिल गजराज ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रत्येक ग्रामीण खण्ड की तीन बालिकाओं को क्रमश 2000 रुपये, 1500 रुपये, 1000 रुपये तथा 10+2 कक्षा में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को क्रमश 3000 हजार रुपये, 2500 रुपये व 2000 रुपये के पुरस्कार दिये जाते है। उन्होंने बताया कि सिरसा के सभी ब्लॉकों में लाभ प्रात्रों को लाभ दिया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने के लिए किशोरी शक्ति योजना भी चलाई गई है। इस योजना के तहत 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने, उनको गृह आधारित एवं व्यावसायिक कुशलताओं से सुसज्जिात करने, उनमें सुधार लाने तथा स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषाहार, गृहप्रबंध, बाल देखभाल आदि के बारे में जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से किशोरी शक्ति योजना समेकित बाल विकास विभाग द्वारा सिरसा के सभी खंडों मे चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सिरसा जिले में लगभग 2323 लाभ पात्रों को लाभ दिया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।