Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोबी नहीं, अब कहलाएंगे 'रजक'

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Jun 2014 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, सिरसा : प्रदेश में धोबी बिरादरी के लोग अब धोबी नहीं बल्कि रजक कहलाएंगे। हरियाणा सरकार ने धोबी का नाम बदलकर 'रजक' रख दिया है। इसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है लेकिन अब इसे प्रभावी रूप देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के मुखियाओं को पत्र भेजा गया है। जाति प्रमाण पत्र में भी धोबी नहीं बल्कि 'रजक' लिखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोबी समाज के लोगो को अब धोबी नहीं बल्कि रजक कहा जाएगा। सरकार ने नाम बदल दिया है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अब सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिला के अधिकारियों को पत्र जारी किया है। पत्र में अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा गया है कि विभिन्न सरकारी कार्यो में फार्म आदि पर लिखते समय अब धोबी के स्थान पर रजक लिखा जाएगा।

    प्रदेश की सूची में धोबी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है। इस प्रकार धोबी समाज के लोगों को विभिन्न सरकारी कार्यो में धोबी समाज के लोगों को पिछड़ा वर्ग के अनुसार ही रियायत और लाभ मिलता है। लेकिन धोबी शब्द को लेकर सरकार ने फेरबदल किया। इसके तहत धोबी शब्द की जगह रजक लिखा गया है। वेल्फेयर ऑफ शेड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड क्लासिस डिपार्टमेंट की ओर से इस संबंध में हरियाणा के सभी सहायक चीफ सेकेट्री, सभी प्रिंसिपल सेकेटरी सभी विभागों के एचओडी, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार, सभी मंडलायुक्त, सभी जिला उपायुक्त, सभी उपमंडल अधिकारियों और सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को पत्र भेजा गया है।

    जाति प्रमाण पत्र में भी लिखा जाएगा रजक : विद्यार्थियों के लिए विभिन्न जगहों पर जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। तहसील कार्यालय से जारी होने वाले जाति प्रमाण पत्र पर भी अब धोबी के स्थान पर रजक लिखने का फैसला किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner