Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानव संसाधन विकास मंत्री जावड़ेकर ने कहा, देश में 11 लाख शिक्षक अयोग्य

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 17 Aug 2017 11:25 AM (IST)

    मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में 11 लाख शिक्षक क्वालीफाइड नहीं हैं। इनका स्तर ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर सुधारा जाएगा।

    मानव संसाधन विकास मंत्री जावड़ेकर ने कहा, देश में 11 लाख शिक्षक अयोग्य

    जेएनएन, सिरसा। 'देश में 11 लाख टीचर क्वालीफाइड नहीं है, मतलब उनके पास बीएड, सीएड, जेबीटी, डीएड सहित अन्य शैक्षणिक डिग्रियां नहीं हैं। इनमें पांच लाख सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में नियुक्त हैं, जबकि छह लाख शिक्षक निजी संस्थानों में काम कर रहे हैं। आगामी दो साल में या तो ये शिक्षक नहीं रहेंगे या इनको ट्रेनिंग देकर इनका स्तर सुधारा जाएगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात मानव संसाधन विकास मंत्री  प्रकाश सिंह जावड़ेकर ने कही। वह बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्किूली शिक्षा के सुधार संबंधित विषय पर देश के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिवों और एनसीईआरटी के निदेशकों से चर्चा कर रहे थे।  केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्ज एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) अजमेर ने पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर ये शिक्षक ऑनलाइन स्टडी कर सकेंगे। इनको दो साल का सीएड और डीएड का ऑनलाइन कोर्स करवाया जाएगा।

    12 प्रदेश लागू करेंगे हरियाणा की तबादला नीति : शर्मा

    एनआइसी सिरसा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से जुड़े शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि हरियाणा की ऑनलाइन शिक्षक तबादला नीति को अन्य प्रदेश भी अपना रहे हैं। इसके तहत उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत देश के 12 प्रदेशों ने ऑनलाइन तबादला नीति की रिपोर्ट मांगी है।

    लड़कियों के लिए पीएचडी तक निशुल्क शिक्षा

    शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है। इसके तहत प्रदेश में लड़कियों को पहली से लेकर पीएचडी तक की निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

    छात्र संघ चुनाव के लिए बनाई है कमेटी

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कॉलेजों के अंदर छात्र संघ चुनाव को लेकर तीन वाइस चांसलर की कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद चुनाव पर विचार किया जाएगा।

    एक सितंबर से मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

    शिक्षा मंत्री ने बताया कि 1 से 15 सितंबर तक राज्य में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा और इस दौरान सरकारी स्कूलों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, सीडीएलयू के कुलपति प्रो. विजय कायत और डीईओ डॉ. यज्ञदत्त वर्मा मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: डेरा प्रमुख व एसवाइएल के मुद्दे पर बादल और मनोहर की मुलाकात