काम वासना पर योग से ही नियंत्रण: रघुवीर महाराज
...और पढ़ें

जागरण संवाद केंद्र, सिरसा : अखिल भारतीय श्रीराम मुलख दयाल योग प्रचार समिति के प्रधान योगाचार्य रघुबीर महाराज ने कहा कि कामवासना को योग द्वारा ही नियंत्रण में किया जा सकता है। कामवासना भगवत भजन में सबसे बड़ी बाधा है। जिस घर में काम है उस घर में राम नहीं। जिस घर में राम है उस घर में काम नहीं।
सोमवार को दिव्य योग साधना मंदिर में सत्संग में बोलते हुए रघुबीर महाराज ने कहा कि काम ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है, इसने ही मनुष्य के ज्ञान-विज्ञान को ढक रखा है। काम को नियंत्रित करने वाला ही राम-रस को पी सकता है।
रघुबीर महाराज ने कहा कि आज लोगो में कामवासना निरंतर बढ़ती जा रही है। अधिकतर लोगो की इन्द्रिया, मन व बुद्धि में काम छाया है। इसी कारण से निरन्तर चरित्रहीनता बढ़ती जा रही है। गैंगरेप की घटनाएं हमारे समाज में हर रोज घटित हो रही है।
इस मौके पर प्रधान केवल कृष्ण ठकराल, आचार्य लक्ष्मण सिंह, श्रीकात रातुसरिया, सरदार दर्शन सिंह सुचान, मास्टर जितेन्द्र सिंह, पृथ्वी सिंह बैनीवाल, बृजलाल, यश चावला, भूषण गुम्बर, नानक चन्द, खेमचन्द, चन्द्र मेहता, मोनू आदि भक्तजन मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।