Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन औजारों के सहारे हो रहे पोस्टमार्टम

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 May 2013 12:02 AM (IST)

    जासं, सिरसा : सामान्य अस्पताल का पोस्टमार्टम रूम केवल तीन औजारों के सहारे है। बेशक, अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए आधुनिक उपकरण और औजार उपस्थित हों लेकिन पोस्टमार्टम रूम में टूल किट का प्रावधान यहा कोई मायने नहीं रखता। बार-बार डिमाड भेजने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन इस ओर गंभीर नहीं है और पोस्टमार्टम रूम में चीर-फाड़ का काम करने वाले कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी खतरे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल के मुख्य गेट के पास ही पोस्टमार्टम रूम बनाया गया है। विभिन्न दुर्घटनाओं में होने वाली मौत पर मरने वाले लोगों के शवों, नहरों और माइनरों में मिलने वाले शवों का यहा पोस्टमार्टम किया जाता है। लेकिन, पोस्टमार्टम रूम में अधिक सुविधाएं न होने के कारण यहा काम कर रहे कर्मचारियों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है। पोस्टमार्टम रूम में सुविधाओं का अभाव है क्योंकि अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहा। प्रावधान के अनुसार पोस्टमार्टम करने के लिए करीब 150 औजारों की किट होनी चाहिए लेकिन सच्चाई यह है कि करीब आधा दर्जन औजार ही यहा मौजूद है जिनमें एक हथौड़ा, चाकू, कैंची ही शामिल है। औजार उपलब्ध न होने के अलावा आसानी से मिलने वाले ग्लब्स और अन्य सामान भी पोस्टमार्टम रूम में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हालाकि यहा दो ऐसी भी लगे है लेकिन चालू हालत में नहीं है। इस कारण पोस्टमार्टम रूम में पूरा दिन बदबू का आलम बना रहता है। मजबूरी में यहा काम कर रहे कर्मचारी पूरा दिन धूप-बत्ती लगाकर बैठने को मजबूर है। सूत्र बताते है कि पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारियों ने इन समस्याओं को लेकर अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

    रखरखाव के लिए भी नहीं हैं उचित प्रबंध

    सूत्र बताते है कि अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में जो औजार है उनके रखरखाव के भी उचित प्रबंध नहीं है। औजारों को रखने के लिए न तो उचित ट्रे है और न ही कोई जगह। स्लैब पर औजार बिखरे हुए पड़े रहते है। इससे हालाकि यहा आने वाले शवों पर कोई फर्क न पड़ें लेकिन इन औजारों को प्रयोग करने वाले कर्मचारियों का स्वास्थ्य अवश्य बिगड़ सकता है।

    मेरा काम प्लानिंग करना है : आरएमओ

    अस्पताल के गृह चिकित्सा अधिकारी डा. विवेक गगनेजा ने कहा कि पोस्टमार्टम रूम में औजारों और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करना उनकी नहीं बल्कि चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मेरा काम तो केवल प्लानिंग करना है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner