प्रदूषण मुक्त ऊर्जा का सर्वोतम सौर ऊर्जा
जागरण संवाद केंद्र, सिरसा : अक्षय ऊर्जा विभाग के तत्वावधान में एवं हरेडा के सौजन्य से सौर फोटो वोल्ट पद्धतियो की स्थापना, संचालन एवं रख-रखाव हेतु लघु अवधि के साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यकम का शुभारंभ रानिया रोड स्थित आईटीआई संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एडीसी शिव प्रसाद शर्मा ने किया।
प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि सौर फोटो वोल्ट पद्धतिया सौर ऊर्जा से चलती है जो कभी न समाप्त होने वाला एवं प्रदूषण मुक्त ऊर्जा का स्त्रोत है। यह पद्धतिया हमारी बढ़ती हुई ऊर्जा की माग को पूरा करने का सर्वप्रिय स्त्रोत बनती जा रही है परंतु सौर ऊर्जा से चलने वाली ये पद्धतिया जैसे सौर लालटेन, सौर घरेलू प्रकाश पद्धति, गली प्रकाश पद्धति, सोलर पावर प्लाट आदि की स्थापना, संचालन व रख-रखाव हेतु स्थानीय स्तर पर निपुण मानव संसाधन की अनुपब्लधता इनकी प्रगति में बड़ी बाधा बनी हुई है। इसलिए लोगो को सौर ऊर्जा प्रणालियो को ठीक करवाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए जिले के 60 युवाओ को प्रशिक्षित करने हेतु एक से 8 मार्च तथा 11 से 16 मार्च तक दो तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रमो के माध्यम से इन युवाओ को सौर पद्धतियो के घटको, सौर पैनलो का दिग्विन्यास, किसी स्थान के छायाकरण का अध्ययन, सौर प्रणाली की स्थापना, सुरक्षा व रख-रखाव के सघन प्रशिक्षण का प्रबंध किया गया है ताकि ये युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त निकटवर्ती क्षेत्रो में कार्य करके इन पद्धतियो के संचालन में आने वाली समस्याओ का समाधान कर सकें। इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी हरनाम सिंह, आईटीआई के प्राचार्य प्रदीप कुमार ने भी प्रशिक्षणार्थी युवाओ को संबोधित किया। इसके अतिरिक्त संस्थान के वर्ग अनुदेशक लालचंद शर्मा, हरीराम गोदारा, मनीराम एवं अनुभवी तकनीकी टीम सदानन्द, सुरेंद्र कटारिया, सुभाष पंवार की तकनीकी टीम द्वारा इन उपकरणो की स्थापना एवं संचालन के संबंध में जानकारी दी गई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।