रोहतक: पार्क में सैर करने गए युवक का रेत दिया गला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती; परिवार का है इकलौता बेटा
रोहतक में झज्जर चुंगी के पास एक युवक निजाम पार्क में टहल रहा था तभी कुछ लोगों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना रात करीब दस बजे की है। घायल निजाम को पीजीआइएमएस के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। झज्जर चुंगी के पास पार्क में सैर करने गए युवक का रात करीब दस बजे कुछ लोगों ने तेजधार हथियार से गला रेत दिया। घायल को डायल 112 की गाड़ी से पीजीआइएमएस के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। डाक्टरों ने अभी युवक की हालात गंभीर बताई है। स्वजन के अनुसार 22 वर्षीय निजाम परिवार का इकलौता बेटा है।
शहर में ही वाई-फाई का काम करता है। शुक्रवार शाम को काम से आने के बाद खाना खाकर झज्जर चुंगी स्थित पार्क में टहलने गया था। तभी तीन-चार युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए।
जब लोग निजाम के पास पहुंचे तो उसकी गर्दन से खून बह रहा था। मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। डायल 112 गाड़ी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निजाम को गंभीर अवस्था में पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि निजाम का करीब तीन इंच गला कटा है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।