Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने बैंक कर्मचारी को बेहोश कर बनाई अश्लील वीडियो, अब कर रही ब्लैकमेल

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jul 2017 01:24 PM (IST)

    कर्मचारी को महिला का फोन आया। उसने मिलने को कहा। महिला मिलने पहुंची तो उसने बहाने से व्यक्ति को चूर्ण खिला दिया और वह बेहोश हो गया। आंख खुली तो उसने खुद को नग्न अवस्था में पाया।

    महिला ने बैंक कर्मचारी को बेहोश कर बनाई अश्लील वीडियो, अब कर रही ब्लैकमेल

    जेएनएन, रोहतक। हनीट्रैप में फंसाकर एक महिला ने को-ऑपरेटिव बैंक के स्टोर कीपर से पांच लाख रुपये की मांग की। साथ ही महिला ने रुपये न देने पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी भी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमनगर कॉलोनी का रहने वाला एक व्यक्ति छोटूराम चौक पर स्थित को-ऑपरेटिव स्टोर में स्टोर कीपर की नौकरी करता है। कर्मचारी का कहना है कि 27 जून को उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। उसने फोन सुना तो दूसरी तरफ से एक महिला बोली और उसने मिलने के लिए कहा।

    यह भी पढ़ें: युवकों ने डिब्बा बंद कर दिव्यांग से की मारपीट, फिर चलती ट्रेन से फेंका

    इसके बाद उसने महिला को अपने दफ्तर बुला लिया। जब वह अपने ऑफिस पहुंचा तो महिला भी कुछ देर के बाद वहां पहुंच गई। उसने महिला से कहा कि जो भी काम है वह जल्दी बताए, क्योंकि उसके पेट में दर्द हो रहा है। इसपर महिला ने कहा कि कोई बात नहीं उसके पास बाबा रामदेव का चूर्ण है। इससे दर्द ठीक हो जाएगा। जिसके बाद उसने महिला द्वारा दिया गया चूर्ण खा लिया।

    आरोप है कि वह चूर्ण लेते ही बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह कार्यालय में नग्न अवस्था में पड़ा था और महिला भी ऑफिस से गायब थी। इसके बाद उसने अपने कपड़े पहने और अपने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में बताया। इसके साथ ही अचानक महिला का फोन आ गया।

    यह भी पढ़ें: जीएसटी लॉग इन में पानीपत टॉप पर, अंबाला का दूसरा स्थान

    महिला ने बताया कि उसने उसकी अश्लील क्लिप बना ली है। इसलिए या तो वह उसे पांच लाख रुपये दे, नहीं तो वह उसके खिलाफ वीडियो को सबूत बनाकर दुष्कर्म का केस दर्ज कराएगी। इससे वह डर गया और उसने महिला को 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद महिला की डिमांड बढ़ती गई। आखिर में उसने मामले की शिकायत पुलिस में देने का फैसला किया। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त ने महिला का नाम सुनीता बताया। 

    को-ऑपरेटिव स्टोर के स्टोर कीपर ने केस दर्ज कराया है कि कोई महिला उसे ब्लैकमेल कर रही है। जांच की जा रही है। महिला कौन है और उसने ऐसा क्यों किया। आरोप है कि वह पांच लाख रुपये मांग रही है। जांच के बाद महिला को गिरफ्तार किया जाएगा।

    एसआइ दिलबाग सिंह, जांच अधिकारी।

    यह भी पढ़ें: 15 फीसद छूट के साथ बकाया गृह कर चुकाने का एक और मौका