Updated: Thu, 24 Jul 2025 10:59 PM (IST)
रोहतक के पीजीआईएमएस के पास रेलवे लाइन पर एक महिला का हाथ और मांस का हिस्सा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को जलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। पीजीआईएमएस के 14 के क्वार्टर के पीछे कन्हेली गांव की तरफ रेलवे लाइन के नजदीक झाड़ियों में वीरवार की शाम करीब सात बजे एक महिला का हाथ और मांस का हिस्सा मिला है।
पुलिस का मनाना है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को जलाया गया है। महिला को जलाने के लिए किसी कैमिकल का प्रयोग किया गया है या अन्य कोई तरीका अपनाया गया है। पुलिस इस बारे में भी सुराग जुटाने में लगी हुई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्योंकि पुलिस ने जिस जगह से हाथ और मांस का हिस्सा बरामद हुआ है। वहां पर झाड़ियां या अन्य कोई पौधा नहीं जला हुआ मिला। ऐसे में पुलिस का शक है कि या तो महिला की हत्या के बाद शव को पहले किसी अन्य जगह पर जलाया गया है।
इसके बाद यहां डाला गया है या फिर महिला के शव को जलाने के लिए किसी कैमिकल का प्रयोग किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पीजीआइ थाना प्रभारी रोशनल लाल, जीआरपी थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह और एफएसएल प्रभारी डा. सरोज दहिया मलिक की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने मौके से बरामद हाथ और मांस के हिस्सों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ के शवगृह में रखवा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।