Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने सैन्‍य अफसर के पिता पर किया दुष्‍कर्म का केस, फिर मांगे दो करोड़

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jul 2017 11:44 AM (IST)

    राेहतक में सैन्‍य अफसर के पिता पर एक महिला ने दुष्‍कर्म करने का केस दर्ज कराया है। दूसरी अोर, सैन्‍य अफसर के पिता ने आरोप लगाया है कि म‍हिला पर दो करोड़ रुपये मांग रही है।

    महिला ने सैन्‍य अफसर के पिता पर किया दुष्‍कर्म का केस, फिर मांगे दो करोड़

    जेएनएन, रोहतक। महिला थाने में सेना के एक अफसर के पिता के खिलाफ उनके घर पर काम करने वाली महिला ने दुष्‍कर्म का केस दर्ज कराया और फिर उससे दो करोड़ रुपये मांगे। सैन्‍य अफसर के पिता ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि दोनोें मामलों की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के सेक्टर एक के रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक सत्यवीर ने बताया कि उसके दो बेटे सेना में अधिकारी और पत्नी सरकारी अध्यापक है। उनकी नातिन की देखभाल के लिए एक महिला घर पर आती थी। इसी दौरान  महिला का पति भी घर आने-जाने लगा।

    सत्यवीर के मुताबिक, इसी बीच महिला के पति ने उससे उधार के तौर पर सात लाख 40 हजार रुपये ले लिए। काफी दिन बीत जाने पर जब उसने अपने रुपये मांगे तो महिला धमकी देने लगी और रुपये लौटाने से मना कर दिया। महिला ने धमकी दी कि रुपये मांगने पर वह उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा देगी।

    यह भी पढ़ें: पत्‍नी ने हनी ट्रैप में फंसाकर पति को कराया गिरफ्तार, धोखा देकर करता था शादियां

    सत्‍यवीर ने आरोप है कि महिला ने इसके बाद उसे फोन करना शुरू कर दिया कि सात लाख रुपये तो माफ करने ही होंगे, साथ ही उसे उसे दो करोड़ रुपये और देने होंगे। सत्‍यवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने महिला को पैसा देने से मना किया तो उसने महिला थाने में दुष्‍कर्म का केस दर्ज करा दिया। 

    सत्‍यवीर ने एसपी से मुलाकात की और इसके बाद अर्बन इस्टेट थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे पहले उक्त महिला ने रिटायर्ड अध्यापक पर चार साल से उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। एसएचओ देवेंद्र का कहना है कि दोनों मामलों की गंभीरता से जांच की जाएगी।  महिला का आरोप भी गंभीर है। उसने कोर्ट में धारा 164 के बयान भी दिए हुए है।

    यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां, पुलिस ने चार जोड़ों को रंगेहाथ पकड़ा