Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtak News: MDU के दीक्षांत समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कर रहे अध्यक्षता

    Rohtak Latest News महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का 18वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को हुआ। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। हरियाणा के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत तथा हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा इस समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Tue, 26 Dec 2023 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    Rohtak News एमडीयू में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल और अन्य।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का 18वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को हुआ।

    भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़(Vice President Jagdeep Dhankhar) ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

    हरियाणा के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय( Governor Bandaru Dattatreya) इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं।

    सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत तथा हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा(Higher Education Minister of Riyana Moolchand Sharma) इस समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए। सांसद अरविंद शर्मा और राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा भी समारोह में शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Haryana News: 20 बेटियों के राष्ट्रीय मुक्केबाजी में पदक पक्के, आज सेमीफाइनल में पदक का रंग बदलने के इरादे से उतरेंगी मैदान में

    उल्लेखनीय है कि 18वें दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत को डी लिट (डॉक्टर ऑफ लेटर्स-ला)(आनरिस कोज़ा) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

    दीक्षांत समारोह में 1216 अभ्यर्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें 740 अभ्यर्थी महिलाएं तथा 476 पुरुष हैं। समारोह में बेस्ट पीएचडी थीसिस अवार्डीज तथा तीन मेडलिस्ट्स को पुरस्कृत किया जाएगा। यह समारोह टैगोर सभागार में आयोजित हुआ।

    यह भी पढ़ें: Panchkula News: अब ग्रुप-डी कर्मियों का भी होगा ऑनलाइन स्थानांतरण, पॉर्टल लांच-इन नौकरियों में अब इंटरव्यू खत्म