विजेता खिलाड़ियों को कुलपति ने दी बधाई
जीवन में मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं होता। सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन के साथ अपना 100 प्रतिशत दें।

जागरण संवाददाता, रोहतक : जीवन में मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं होता। सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन के साथ अपना 100 प्रतिशत दें। यह कहना है महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का। वह आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे थे।
कुलपति ने कहा कि कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी है। एमडीयू शिक्षा, शोध एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल में भी पूरे देश में अपना विशिष्ट स्थान रखता है। इसका श्रेय खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों को जाता है। विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। निदेशक डा. डीएस ढुल ने खेल उपलब्धियों की जानकारी दी। खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों का परिचय दिया। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो. नसीब सिंह गिल, पीआरओ पंकज नैन, कोच डा. रमेश सिधू, वीरेंद्र ढुल, केएस सैनी, नरेश हुड्डा, डा. मनोज गोयल, मुकेश गोयल, मनोज मलिक, विकास दलाल, सतीश ढुल, डा. मनीषा हुड्डा आदि मौजूद रहे।
इनसे मिले कुलपति
आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रास कंट्री (महिला एवं पुरुष) में प्रथम, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती में प्रथम, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फ्लोर बाल महिला में प्रथम एवं पुरुष में तृतीय। आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष में प्रथम व महिला में तृतीय स्थान, नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टी-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों से कुलपति प्रो. राजबीर सिंह मिले व हौसलाअफजाई की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।