Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसी सहित विभिन्न अधिकारियों ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 08:13 AM (IST)

    अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने मंगलवार को कलानौर के तहसीलदार मदन शर्मा के साथ गांव जिदराण कला व मसूदपुर का दौरा किया। गांव जिदराण में डे केयर सेंटर क ...और पढ़ें

    Hero Image
    एडीसी सहित विभिन्न अधिकारियों ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

    जागरण संवाददाता, रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने मंगलवार को कलानौर के तहसीलदार मदन शर्मा के साथ गांव जिदराण कला व मसूदपुर का दौरा किया। गांव जिदराण में डे केयर सेंटर का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद स्टाफ से बातचीत भी की। आशा वर्कर का रिकॉर्ड चेक किया। डे केयर सेंटर में मौजूद स्टाफ ने बताया कि कल 15 लोगों की जांच की गई थी और कोई भी व्यक्ति स्रंकमित नहीं पाया गया है। उसी प्रकार गांव मसूदपुर में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी पिछले कई दिनों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके कोविड प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं और पता लगाया जा रहा है कि लोगों को सरकारी सुविधाएं सही तरीके से मिल रही है या नहीं।

    इसी कड़ी में रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने गांव सुंदरपुर, गरनावठी, पहरावर, सिसरौली व नांदल का दौरा किया। लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने का काम किया। उन्हें समझाया गया कि लक्षण नजर आने पर छिपाये नहीं बल्कि तुरंत जांच करवाएं।

    सांपला की एसडीएम श्वेता सुहाग व तहसीलदार गुलाब सिंह ने इस्माईला, कुलताना, मोरखेड़ी हसनगढ़, भैसरू कलां व भैसरू खुर्द का दौरा करके सुविधाओं का जायजा लिया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने गांव हुमायुपुर, आसन, बखेता, रुड़की, मूंगाण व पौलंगी में जाकर ग्रामीणों से बातचीत की और महामारी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार रोहतक के तहसीलदार जिवेंद्र मलिक ने गांव बालंद, डोभ, कबूलपुर, धामड़ मोड, सुनारिया व गढ़ी बोहर का दौरा किया। ग्रामीणों के साथ अलग-अलग ग्रुपों में बैठक करके उनमें जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।