जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में मनाया वन महोत्सव
जागरण संवाददाता रोहतक जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में वन महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रोहतक : जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में वन महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। वन महोत्सव को प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। वन महोत्सव के महत्व और आवश्यकता से हर कोई परिचित है। उत्सव के उपलक्ष्य में स्कूल परिसर की साज-सज्जा 'जंगल थीम' को ध्यान में रखकर की गई। सभी छात्र-छात्राएं इस सजावट से बहुत प्रसन्न और आकर्षित हुए। अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को वन महोत्सव से संबंधित विभिन्न जानकारियां और संदेश दिए गए। बच्चों को जंगल सफारी और विभिन्न प्रकार के जंगलों के बारे में बताया गया। बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बताते हुए 'पेड़ लगाओ-जंगल बचाओ' के लिए जागरूक किया गया तथा बताया गया कि पर्यावरण का संरक्षण करें ताकि आने वाले समय में हमें आक्सीजन को पीठ पर लेकर चलना नहीं पड़े। स्कूल की डायरेक्टर डा. मनीषा मायना ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने छात्र- छात्राओं को पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। मुख्याध्यापिका रेखा गुलिया ने स्कूल के सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को वन संरक्षण की शपथ भी दिलाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।