Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baba Mastnath Math: बाबा मस्तनाथ मठ समापन कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी, बाबा रामदेव -RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रोहतक

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 11:06 AM (IST)

    Baba Mastnath Math बाबा मस्तनाथ मठ कार्यक्रम में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोहतक पहुंचे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी आज के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा योग गुरू बाबा रामदेव व बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भी आने की संभावना है।

    Hero Image
    बाबा मस्तनाथ मठ समापन कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे

    डिजिटल डेस्क, रोहतक। Baba Mastnath Math: अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  पहुंचे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) भी आज के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) व बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के भी आने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को कार्यक्रम में अमित शाह-भूपेंंद्र यादव हुए थे शामिल

    बता दें इससे पहले इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भूपेंद्र यादव भी कार्यक्रम में शामिल शामिल हुए। जहां अमित शाह (Amit Shah) ने अपने संबोधन में कहा- "मुझे लंबी बात नहीं करनी है। ब्रह्मलीन चांद नाथ को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आया हूं।

    नरेन्द्र मोदी के हाथ में यश लिखा हुआ-अमित शाह

    चांदनाथ जी के साथ संपर्क में आया तब मैं पार्टी का अध्यक्ष था। उन्होंने मुझे कुछ बातें लिखी थी,उनमें से अधिकतर बातें पूरी हो चुकी हैं। गृहमंत्री ने आगे कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के हाथ में ये यश लिखा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: रोहतक की धरती से अमित शाह ने कहा-राम मंदिर का हुआ भूमि पूजन जल्द अयोध्या में राम लला होंगे विराजमान,जानें और क्या कहा

    जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन-गृहमंत्री

    उनके द्वारा लिखी सभी बातें पूर्ण हो रही हैं। नाथ संप्रदाय का स्थान में हमारे हिंदुत्व में खास है। बाबा मस्तनाथ के प्रति देश भर में श्रद्धा का भाव है। उन्होंने एशियन गेम्स में मेडल लाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। राम मंदिर को लेकर कहा कि जनवरी में प्रधानमंत्री उसका उद्घाटन करने जा रहे हैं।

    वहीं केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) का संबोधन हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद ब्रह्मलीन महंत चांद नाथ योगी ने संत परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कर्म करने का संदेश समाज को दिया।

    यह भी पढ़ें: रोहतक के इस मंच पर अमित शाह के सामने 'योगी' को राजस्थान का CM बनाने की उठी मांग,जानिए क्या है पूरी खबर