Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtak News: नहर में कूदे दो प्रेमी युगल, महिला की मौत; अब प्रेमी के होश में आने पर होगा मामले का खुलासा

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 05:29 PM (IST)

    रोहतक के लाढ़ौत किलोई नहर में एक महिला और पुरुष ने छलांग लगा दी। इस हादसे में डूबने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लोगों ने पुरुष को डूबने से बचा लिया। मृतक महिला दिल्ली की रहने वाली है जबकि 40 वर्षीय सोनू रोहतक का रहने वाला है। सोनू के होश में आने के बाद मामले का खुलासा होगा। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

    Hero Image
    नहर में कूदे दो प्रेमी युगल, महिला की मौत (सांकेतिक)।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। लाढ़ौत-किलोई नहर में एक महिला और पुरुष ने छलांग लगा दी। दोनों का डूबता देखकर आसपास के लोग बचाने के लिए नहर में कूदे, जिसमें पुरुष को सकुशल बचा लिया गया है, जबकि महिला की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की रहने वाली है महिला

    सोमवार शाम सवा चार बजे एक पुरुष और महिला ने नहर में छलांग लगा दी। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुरुष को सकुशल बचा लिया गया। मृतका की पहचान दिल्ली के दिचाऊ कलां की रहने वाली 36 वर्षीय अनीता के तौर पर हुई है। नहर में कूदने वाला 40 वर्षीय सोनू रोहतक के चमारिया गांव का रहने वाला है।

    ये भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee Murder Case: नौ सेकेंड के वीडियो में दिखे नफे सिंह राठी के हत्यारोपी, CCTV के आधार पर जांच कर रही पुलिस

    सोनू और अनीता ने चुपचाप की थी शादी

    बताया जा रहा दिल्ली में सोनू और अनीता ने शादी कर रखी थी। इसकी जानकारी गांव में परिवार को किसी को नहीं थी। परिवार के अनुसार सोनू अविवाहित था। हालांकि, सोनू को डूबने से बचा लिया गया है, जिसके होश में आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee Murder Case: 'यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह खींच दें बदमाशों का मीटर', हरियाणा विधानसभा में बरपा विपक्ष