आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर प्रॉपर्टी डीलर से साढे 24 लाख रुपये लूटे
रोहतक के महम में तीन लुटेरे ने एक प्रॉपर्टी डीलर की आखों में मिर्च पाउडर डालकर साढ़े 24 लाख रुपये लूट लिये। वह यह रकम एक व्यक्ति को देने जा रहा था। ...और पढ़ें

जेएनएन, महम (रोहतक)। बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 24.50 लाख रुपये की लूट लिए। राहगीरों ने प्रॉपटी डीलर को महम के अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस अस्पताल में पहुंची और प्रॉपर्टी डीलर के बयान पर केस दर्ज कर लिया।
सैमाण निवासी प्रॉपर्टी डीलर जयबीर ने बताया कि उसने भैणी चंद्रपाल निवासी दूसरे डीलर से एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक उक्त डीलर का फोन आया और कहा कि उसे अभी पैसे की जरूरत है। इस पर जयबीर 24.50 लाख रुपये लेकर अपनी कार में गांव भैणी चंद्रपाल की ओर चल दिया।
यह भी पढ़ें: बीएसएफ के सैनिक सम्मेलन में चली पोर्न फिल्म
जयबीर ने बताया कि जब वह अपनी कार लेकर सैमाण और भैणी सुरजन के बीच में पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार को रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने कार की खिड़की खुलवाकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और रुपयों का बैग लेकर फरार हो गए।
कार की चॉबी भी ले गए बदमाश
अस्पताल में उपचार के दौरान जयबीर ने पुलिस को बताया कि बदमाश उनकी कार की चाबी भी छीनकर फरार हो गए। इस कारण उनकी कार स्टार्ट नहीं हो सकी। इसके बाद वह राहगीर के साथ एक बाइक पर बैठकर महम अस्पताल तक पहुंचे।
यह भी पढ़ें: 'पहले पत्नी से इजाजत लेकर आओ, फिर भाई को देना किडनी'
-----
'' जयबीर के बयानों पर केस दर्ज कर लिया है। अज्ञात युवकों पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी।
- रोहताश, डीएसपी, महम।
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट से आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए छह युवक व सात युवतियां

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।