मदवि में महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में रविवार को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शांति अहिसा के पुजारी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के मदवि में महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अग्रणी नायक को विश्वविद्यालय समुदाय ने श्रद्धापूर्वक नमन किया।

जागरण संवाददाता, रोहतक : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में रविवार को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शांति, अहिसा के पुजारी, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के मदवि में महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अग्रणी नायक को विश्वविद्यालय समुदाय ने श्रद्धापूर्वक नमन किया।
विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार की अगुवाई में उपस्थित जन ने महात्मा गांधी के पोट्रेट पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को नमन किया। प्रो. राजकुमार ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन, उनका कार्य तथा दर्शन प्रेरणीय हैं। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता आंदोलन के महान शहीदों को नमन किया गया।
वहीं, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने भी अपने आवास पर महात्मा गांधी को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया। उनके परिजन भी इस श्रद्धांजलि में शामिल रहे।
विश्वविद्यालय खेल परिसर में भी निदेशक खेल डा. डीएस ढुल समेत उपस्थित विवि कर्मियों, खिलाडिय़ों ने महात्मा गांधी को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए मौन धारण किया।
स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन, अधीक्षक केएल भाटिया, सहायक प्रोपुेसर अमित कुमार, भारतीय हाकी टीम के पूर्व सदस्य अजित नांदल, समाज सेवी संपूर्ण सिंह, नरेश अहलावत, वरूण सैनी समेत अन्य कर्मी, शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संदेश में महात्मा गांधी को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए विद्यार्थियों से इस महान विभूति के जीन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।