पेड़-पौधे हमारे जीवन का मूल आधार है : डा. सरेंद्र यादव
जागरण संवाददाता, रोहतक : पेड़-पौधे हमारे जीवन का मूल आधार हैं। आज जरूरत है कि जीवन के संरक्षण के लिए

जागरण संवाददाता, रोहतक : पेड़-पौधे हमारे जीवन का मूल आधार हैं। आज जरूरत है कि जीवन के संरक्षण के लिए पेड़-पौधों का संरक्षण किया जाए, अधिक से अधिक पौधे लगाएं जाएं। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी आउटरिच कार्यक्रम के समन्वयक तथा बॉटनी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुरेन्द्र कुमार यादव ने भाली आनंदपुर गांव में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। एमडीयू के यूनिवर्सिटी आउटरिच तथा शहीद चंद्रशेखर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में भाली आनंदपुर आकाशदीप हाई स्कूल में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में डा. सुरेन्द्र यादव ने कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए जीवन में पेड़-पौधों की महत्ता बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर मौजूद सभी जीव-जन्तुओं का जीवन पेड़-पौधों पर निर्भर है, इनसे ही हमें प्राणवायु आक्सीजन, खाद्य पदार्थ, अन्य जरूरी संसाधन एवं औद्यषियां प्राप्त होती हैं। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। डा. सुरेन्द्र यादव ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण की मुहिम जनभागीदारिता के बिना अधूरी है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं के स्थाई समाधान हैं। उन्होंने गांवों में वन और तालाबों के संरक्षण पर बल देने की बात कहते हुए कहा कि ऐसा नहीं किया गया तथा भविष्य में गांवों में भी शुद्ध वायु एवं जल मिलना मुश्किल हो जाएगा। अनूप भाली ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान भाली आनंदपुर गांव के मुख्य रास्तों पर नीम, बड़, पीपल व गुलमोहर के पौधे लगाए गए। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण कार्यक्रम में अहम योगदान देने के लिए 24 पर्यावरण प्रेमियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी सुमित बंसल ने 300 ट्री गार्ड्स देने की घोषणा की। कार्यक्रम में बॉटनी विभाग के शोधार्थी प्रीतम हसनपुरी, आजाद बुधवार, वन विभाग के कर्मचारी संजय और सुमित ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग दिया। आकाशदीप स्कल से मनोज कुमार और रणवीर सिंह, गावं भाली आनंदपुर से प्रतीक रोज, सुनील, संदीप, मास्टर विनोद, जयभगवान, सुरेन्द्र राठी बुसाना, भूपेन्द्र अहलावत खरकड़ा, वेदप्रकाश, अजीत, राजकुमार उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन समुन्द्र भाली ने किया।
एमडीयू के आइएचटीएम में आनलाइन आवेदन 22 तक
जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ होटल एण्ड टूरिज्म मैनेजमेंट (आइएचटीएम) में सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। एमडीयू आइएचटीएम के निदेशक डा. संदीप मलिक ने बताया कि आइएचटीएम में पंचवर्षीय मास्टर आफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिग टैक्नोलोजी में 60 सीटें, चार वर्षीय बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिग टेक्नोलोजी में 60 सीटें तथा बैचलर आफ टूरिज्म एण्ड ट्रैवल मैनेजमेंट में 60 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। डा. संदीप मलिक ने बताया कि सत्कार तथा पर्यटन उद्योग में बेहतरीन करियर विकल्प हैं। वैश्विक स्तर पर हास्पीटीलिटी तथा टूरिज्म को सनराइज इंडस्ट्री का दर्जा प्राप्त है। डा. संदीप मलिक ने कहा कि एमडीयू आइएचटीएम के पास-आउट विद्यार्थी विभिन्न होटल, पर्यटन कंपनियों आदि में कार्यरत हैं। गौरतलब है कि इन पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।