Rohtak News: ट्रांसपोर्टर भाइयों के ऑफिस में घुसकर हमला, जान से मारने की कोशिश; PGI ट्रामा सेंटर में भर्ती
रोहतक के माल गोदाम रोड पर ट्रांसपोर्टर की दुकान में घुसकर हमलावरों ने लाठी-डंडों से मारपीट की जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने न्यू भारतीय ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और उसके साथियों पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात।

जागरण संवाददाता, रोहतक। माल गोदाम रोड पर ट्रांसपोर्टर की दुकान में घुसकर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की राड से हमला कर दिया। आरोप है कि दुकान में तोड़ा-फोड़ कर ट्रांसपोर्टरों को जान से मारने की कोशिश की। हमले में घायल दोनों लोगों को पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
घायल सुरेश के बेटे अमन ने बताया कि उनकी माल गोदाम रोड पर न्यू इंडिया ट्रांसपोर्ट नाम से दुकान है। वे आंगन में बैठे थे, तभी 6-7 लोग लाठी-डंडे और लोहे की राड लेकर आए और जान से मारने की नीयत से नरेंद्र पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए। सुरेश के सिर में गहरी चोट लगने के कारण 30 टांके आए हैं। मारपीट का पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
अमन का कहना है कि आरोपितों ने पहले भी दो बार हमला किया है, जिनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। घायल सुरेश ने मारपीट करने का आरोप न्यू भारतीय ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक, उसके साथ काम करने वाले विकास पर लगाया।
जिन्होंने गांव आसोदा में योजना बनाकर सुरेंद्र, अमित, सागर, विराट कमल व दो अन्य लोगों से वारदात को अंजाम दिलवाया है। इससे पहले आरोपितों ने नरेंद्र के साथ 2023 में भी मारपीट करवाई थी। आरोप है कि विकास व सुरेंद्र ने पहले भी कई बार धमकी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।