Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtak News: ट्रांसपोर्टर भाइयों के ऑफिस में घुसकर हमला, जान से मारने की कोशिश; PGI ट्रामा सेंटर में भर्ती

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:02 PM (IST)

    रोहतक के माल गोदाम रोड पर ट्रांसपोर्टर की दुकान में घुसकर हमलावरों ने लाठी-डंडों से मारपीट की जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने न्यू भारतीय ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और उसके साथियों पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात।

    Hero Image
    ट्रांसपोर्टर भाइयों के आफिस में घुसकर हमला। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, रोहतक। माल गोदाम रोड पर ट्रांसपोर्टर की दुकान में घुसकर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की राड से हमला कर दिया। आरोप है कि दुकान में तोड़ा-फोड़ कर ट्रांसपोर्टरों को जान से मारने की कोशिश की। हमले में घायल दोनों लोगों को पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल सुरेश के बेटे अमन ने बताया कि उनकी माल गोदाम रोड पर न्यू इंडिया ट्रांसपोर्ट नाम से दुकान है। वे आंगन में बैठे थे, तभी 6-7 लोग लाठी-डंडे और लोहे की राड लेकर आए और जान से मारने की नीयत से नरेंद्र पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए। सुरेश के सिर में गहरी चोट लगने के कारण 30 टांके आए हैं। मारपीट का पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

    अमन का कहना है कि आरोपितों ने पहले भी दो बार हमला किया है, जिनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। घायल सुरेश ने मारपीट करने का आरोप न्यू भारतीय ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक, उसके साथ काम करने वाले विकास पर लगाया।

    जिन्होंने गांव आसोदा में योजना बनाकर सुरेंद्र, अमित, सागर, विराट कमल व दो अन्य लोगों से वारदात को अंजाम दिलवाया है। इससे पहले आरोपितों ने नरेंद्र के साथ 2023 में भी मारपीट करवाई थी। आरोप है कि विकास व सुरेंद्र ने पहले भी कई बार धमकी दी है।