Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:45 PM (IST)
रोहतक की एकता कॉलोनी में एक दुखद घटना में 13 वर्षीय दीपांशु की छत से गिरकर मृत्यु हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था जब उसका संतुलन बिगड़ा। सुरक्षा ग्रिल की कमी के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के बयान दर्ज किए जाएंगे। दीपांशु की असामयिक मृत्यु से इलाके में शोक की लहर है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। शहर की एकता कालोनी में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें 13 साल के एक बच्चे की छत से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने दोस्तों के साथ छत पर खेल रहा था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक की पहचान दीपांशु (13 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सातवीं कक्षा का छात्र था। जानकारी के अनुसार, दीपांशु शाम के समय घर की छत पर खेल रहा था, तभी वह संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, दीपांशु रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था।
वे बताते हैं कि छत पर कोई सुरक्षा ग्रिल या दीवार नहीं थी, जिससे बच्चों के लिए खतरा बना रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि कालोनी में इस तरह की घटना पहली बार हुई है । घटना की सूचना मिलते ही थाना शिवाजी कालोनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइएमएस भेज दिया है। इस संबंध में थाना शिवाजी कालोनी प्रभारी राकेश सैनी का कहना है कि अभी मृतक बच्चे के स्वजन के बयान दर्ज नहीं हो पाए। रविवार सुबह स्वजन मामले में बयान देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।