फालोअप : दूसरे दिन भी नहीं सुलझी युवक और महिला की मौत की गुत्थी
- किलोई गांव में युवक और महिला का शव मिला था पेड़ पर लटका हुआ - युवक के स्वजनों ने महिला को पहचानने से किया इंकार जांच में जुटी पुलिस
जागरण संवाददाता, रोहतक : किलोई गांव में सोमवार देर शाम पेड़ पर लटके मिले युवक और महिला के मामले में दूसरे दिन भी गुत्थी नहीं सुलझ सकी। युवक के स्वजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई की और शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया, जबकि युवक के साथ पेड़ पर लटकी मिली महिला कौन थी इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता। दिन भर चर्चा चलती रही कि महिला युवक की कोई परिचित है, लेकिन युवक के स्वजनों ने उसे पहचानने से साफ मना कर दिया। पुलिस भी उसकी शिनाख्त नहीं करा सकी। ऐसे में महिला के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। उसके शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया हे। दोनों की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। यह था मामला:
किलोई गांव के बाहर पेड़ पर सोमवार देर शाम एक युवक और महिला का शव फंदे पर लटके मिले थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके शवों को नीचे उतारा। युवक की पहचान 41 वर्षीय अशोक निवासी किलोई के रूप में हुई थी, जबकि महिला की कोई पहचान नहीं हो सकी। अशोक शादीशुदा था, जिसके दो बेटे हैं। महिला के कपड़े और जेवरात देखकर भी लग रहा है कि वह भी शादीशुदा है। सुबह खाना खाकर खेत में आ गया था अशोक:
इस बारे में पुलिस ने अशोक के स्वजनों से भी मामले की जानकारी ली। पिता सतबीर ने बताया कि अशोक अधिकतर खेत में ही रहता था। सोमवार सुबह वह घर से खाना खाकर खेत में आ गया था। इसके बाद उन्हें देर रात इस घटना का पता चला। सतबीर ने बताया कि वह महिला कौन थी इस बारे में नहीं जानता। उस महिला को कभी अशोक के आसपास देखा भी नहीं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वर्जन
महिला की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। अशोक के स्वजनों के बयान पर फिलहाल इत्तेफाकिया कार्रवाई की गई है।
- अजय कुमार, जांच अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।