गर्मी फुल, रात में बत्ती गुल
बिजली कटौती ने उड़ाई रात की नींद एक से चार घंटे तक की कटौती

जागरण संवाददाता, रोहतक: भीषण गर्मी और उमस के बीच भारी बिजली कटौती ने रात की नींद उड़ाकर रख दी है। फिलहाल रात में होने वाली बिजली कटौती को लेकर विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि रूटीन कटौती थी। मगर उपभोक्ताओं का कहना है कि तीन-चार सप्ताह तक राहत थी। अब फिर से दो दिनों से रात के वक्त होने वाली कटौती ने परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार की रात में एक घंटे से लेकर चार से पांच घंटे तक बिजली की कटौती रही।
सोमवार की रात आठ बजे से प्रेम नगर, दुर्गा कालोनी, जनता कालोनी में बिजली कटौती हो गई। थोड़ी देर बाद बिजली की आपूर्ति हो गई। मगर कुछ देरी के बाद फिर से बिजली गायब हो गई। इसके बाद रात दो बजे तक यही सिलसिला रहा। इसके साथ ही हनुमान कालोनी, खोखरा कोट, रेलवे रोड, गांधी कैंप, बोहर, पहरावर आदि क्षेत्रों में भी बिजली गायब रही। वहीं, सिटी डिवीजन के एक्सईएन मेहताब सिंह ने बताया कि रात के वक्त बिजली की कटौती ओवरलोड के चलते हुई। अंधेरे में डूब जाते हैं प्रमुख पार्क:
बिजली कटौती की चपेट में पार्क भी हैं। शहर के प्रमुख पार्क मानसरोवर पार्क हो या फिर देवीलाल पार्क। सोमवार को जब बिजली की कटौती हुई तो हुडा सिटी पार्क में सैकड़ों लोग टहलने आए थे। करीब 35 मिनट के लिए बिजली की कटौती हो गई। ऐसे में लोग जहां थे वहीं बैठे रहे। इस पार्क में हाईमास्ट लाइट बंद रहीं। हालात यह रहे कि कई लोग मोबाइल की टार्च जलाकर बिजली आने का इंतजार करते रहे। रोजाना पार्क में टहलने आने वाले संजय, रूबी ने बताया कि पार्कों में सोलर पैनल लगने चाहिए, जिससे अंधेरा न हो। वर्जन
बिजली की कटौती ऊपर से ही थी, क्योंकि गर्मी के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। वैसे मेरे संज्ञान में एक घंटे तक की कटौती है।
-अशोक यादव, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।