Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नहर पर खड़ी हूं', रोहतक में पति की मौत के बाद सदमे में थी युवती, मां को फोन कर बोली ये बात; 2 दिन बाद मिला शव

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:11 AM (IST)

    रोहतक के पास नहर में पैर फिसलने से 19 वर्षीय खुशी की मौत हो गई। खुशी जो अपने पति की हाल ही में हुई दुर्घटना में मौत के बाद सदमे में थी नहर के पास अपनी मां को फोन करके अपनी हालत के बारे में बताया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रोहतक पति की मौत के बाद महिला नहर में डूबी। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के गांव सुनारियां के पास सोमवार को पैर फिसलने से नहर में गिरी 19 साल की खुशी का शव झज्जर के बाकरा हैड पर मिला। पुलिस के मुताबिक खुशी की करीब छह महीने पहले ही पटौदी के नजदीक एक गांव में शादी हुई थी। करीब डेढ़ महीने पहले खुशी के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के बाद से खुशी सदमे थी और परेशान चल रही थी। चार दिन पहले ही खुशी ने नहर में कपड़े बहाने की रस्म भी पूरी की थी। सोमवार को बिना किसी को बताए खुशी घर से नहर पर आ गई। वहां आने के बाद अपनी मां के पास फोन कर कहा था कि मां मैं वहीं आ गई हूं। जहां पर मैंने कपड़े बहाए थे।

    स्वजन जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यहां पर सदमे में खड़ी खुशी का पैर फिसल गया। जिस कारण वो नहर में डूब गई। सोमवार से ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस की टीम खुशी की तलाश में लगी हुई थी। गोताखोरों की मदद से कई किलोमीटर दूर तक सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन खुशी का कोई सुराग नहीं लगा।

    मंगलवार को झज्जर पुलिस को बाकरा हैड पर खुशी का शव मिला तो मामले के बारे में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने स्वजन को मौके पर ले जाकर मृतका की पहचान करवाई। इस संबंध में थाना शिवाजी कॉलोनी प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि झज्जर के बेरी थाना पुलिस ने स्वजन के बयान के आधार पर मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

    comedy show banner
    comedy show banner