Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबकारी एवं कराधान की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2020 07:55 AM (IST)

    सर्किट हाउस में आबकारी एवं कराधान में निरीक्षक पद के लिए साल 2015 में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन सांसदों की कमेटी से ...और पढ़ें

    Hero Image
    आबकारी एवं कराधान की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, रोहतक : सर्किट हाउस में आबकारी एवं कराधान में निरीक्षक पद के लिए साल 2015 में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। सांसद धर्मबीर सिंह, सांसद नायब सिंह सैनी और सांसद बृजेंद्र सिंह से गुहार लगाई कि साल 2017 में लिखित परीक्षा हुई थी, लेकिन परिणाम आज तक घोषित नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों प्रवेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, विकास, विनोद, सुरेश, विक्रम आदि ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि विधायकों, मंत्रियों से गुहार लगा चुके हैं। सरकार ने जल्द ही परिणाम घोषित नहीं किया तो हमारा भविष्य अंधकारमय हो सकता है। इन्होंने कहा कि रोजगार के विकल्प भी हमारे लिए सीमित हो गए हैं। इसलिए सरकार तत्काल ही परिणाम घोषित करे। सरकार से मांग करते हुए कहा कि यदि हमें न्याय नहीं मिला तो रोजगार के लिए हमें भटकना पड़ेगा। जब बैठक के बाद तीनों सांसदों के अलावा किसान नेता भी जाने लगे तो उनसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई।