Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांस प्रतियोगता में द आर्यन ग्लोबल स्कूल करौंथा प्रथम, वैश्य पब्लिक स्कूल रहा द्वितीय

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 08:25 PM (IST)

    रोहतक में हरियाणा डांस आर्गेनाइजेशन की ओर से जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन वैश्य पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया।

    Hero Image
    डांस प्रतियोगता में द आर्यन ग्लोबल स्कूल करौंथा प्रथम, वैश्य पब्लिक स्कूल रहा द्वितीय

    जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा डांस आर्गेनाइजेशन की ओर से जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन वैश्य पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया। मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी अमरजीत सोलंकी मुख्य अतिथि रहे। जबकि अध्यक्षता वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के प्रशासक डा. वीरेंद्र सिधु व संघ के अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने की। इस प्रतियोगिता में आल ओवर विजेता द आर्यन ग्लोबल स्कूल करौंथा रहा और मेजबान टीम वैश्य पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रही जबकि तीसरे स्थान पर जीडी ग्रुप की टीम रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कियों में आयु वर्ग आठ में फोक डांस में रूहानी प्रथम, नंदनी द्वितीय, पूर्वी ने तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणवी फोक में आयु वर्ग 13 में दिव्या प्रथम, निवेदिका दूसरे स्थान, गुनगुन और स्नेहा तीसरे स्थान पर रही। आयु वर्ग 16 में प्रथम गीतिका, दूसरे स्थान पर रूहानी, रिशु तीसरे स्थान पर रही। लड़कों में आयु वर्ग 18 में साहिल प्रथम, जतिन दूसरे स्थान पर व शुभम तीसरे स्थान पर रहे।

    इस प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि हरियाणा पुलिस डीएसपी गोरख पाल राणा और प्रोफेसर वीरेंद्र सिधु रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र सैनी रहे। सभी विजेताओं को ट्राफी सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

    रोहतक डांस आर्गेनाइजेशन के सचिव अमित सारथी ने बताया कि इस कंपटीशन में रोहतक शहर के 22 स्कूल व एकेडमी से 230 कलाकारों ने शिरकत की। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या सुषमा सुहाग, रोहतक स्वर्णकार संघ के महासचिव अमित वर्मा, संजय वर्मा, जयंत वर्मा, अमित रोहिल्ला, पूनम रोहिल्ला, डा. गोपाल कृष्ण, राजेश सैनी, बृजेश कौशिक, वीर सिंह आर्य, इंडिया डांस आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डाक्टर दीपक भारद्वाज, दीप चौधरी व प्रिस बोहत, ईशु जांगिड़, विकास राजपूत ,मुकेश, अविनाश, राकेश कौशिक, नीरज राणा, ज्योति धनखड़ आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जज की भूमिका रीमा शर्मा, भावना जैन, अमित सैनी ने निभाई।