Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलो गांव की ओर: खेल गांव के नाम से जाना जाने लगा है 300 साल पुराना खेड़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2022 09:21 PM (IST)

    पांच हजार की आबादी वाले इस गांव से रहे हैं अनेक स्वतंत्रता सेनानी भाईचारे की मिसाल पेश कर रहा है यह गांव ...और पढ़ें

    Hero Image
    चलो गांव की ओर: खेल गांव के नाम से जाना जाने लगा है 300 साल पुराना खेड़ी

    अनीता सिंहमार, महम :

    महम-गोहाना रोड पर स्थित गांव खेडी लगभग 300 वर्ष पूर्व बसाया गया था। अब यह खेल गांव के नाम से जाना जाने लगा है। इस गांव में दो पाने हैं। जिनमें लगभग सभी जातियों के लोग रहते हैं। जिनका आपस में भाईचारा बहुत मजबूत है। यह गांव पहले से ही खिलाडियों का गांव रहा है। जिसमें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अनेक कुश्ती व कबड्डी के खिलाड़ी हुए हैं। गांव के पूर्व सरपंच धर्मराज के अनुसार गांव की आबादी लगभग 4500 है व लगभग 2200 वोट हैं। गांव में पाना बूरसान व पाना बेरवाल हैं। गांव में आरंभ से शिवानंद धर्मार्थ औषधालय बना हुआ है। जिसमें ओघड में गद्दी नशीन रहे महात्मा औषधियां देते थे लेकिन अब यहां पर धर्मार्थ चिकित्सालय बड़ा रूप ले चुका है। इस औषधालय के वरिष्ठ चिकित्सक व मठ के गद्दीनशीन डा. केके लाम्बा इसे चला रहे हैं। जहां इस समय हरियाणा से ही नहीं बल्कि दिल्ली ,राजस्थान ,यूपी व पंजाब से भी लोग दवाई लेने आते हैं। इस समय धर्मार्थ औषधालय की ओपीडी 350 से 400 के बीच रहती है। गांव के स्वतंत्रता सेनानियों में गोपी राम पुत्र साबला, मनसा राम, सलिया राम व न्यादर सिंह पुत्र जैस्सी, मामली सिंह पुत्र कूडा राम ,जमनादास पुत्र रूडा, भरथू ,जग्ग व बलमत पुत्र चंदगी व सुन्दर लाल पुत्र भगवाना आदि शामिल थे।इनके अलावा गांव में राष्ट्रीय स्तर के पहलवान हरिराम ,मांगेराम,जोगी राम व मामन राम गांव का नाम रोशन कर चुके हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गांव की सभी गलियां पक्की बनी हुईं हैं। गांव में प्राइमरी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। लगभग सभी समुदायों की चौपालें बनी हुई हैं। गांव में बिजली घर व जलघर बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---

    गांव का स्कूल जिले में आ चुका है प्रथम :

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह हुड्डा की मेहनत व लग्न से स्कूल को वर्ष 2022 का मुख्यमंत्री सौन्दर्यकरण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर एक लाख का इनाम प्राप्त किया है। हुड्डा ने अपनी मेहनत से गांव के हैंडबाल के अनेक खिलाड़ियों के लिए सरकारी नर्सरी लाकर गांव के बच्चों को निशुल्क कोचिग दिए जाने का रास्ता खोज निकाला है।

    ---

    ये खिलाडी खेल चुके हैं नेशनल :

    सीनियर कोच उत्तम सिंह व कोच अमित ने बताया कि स्कूल के 11 लड़के व 21 लडकियां हैंडबाल में नेशनल खेल चुकी हैं। जिनमें मंजीत, रितिक, पंकज, अमन, अक्षय, राहुल, रिकू, जयदेव विशाल, सुमित, भीम, प्रियंका ,ज्योति, तन्नु ,महक, सुमन, आरजू ,रजनी, मुस्कान, नेहा, मनीषा, सुजाता अंशु, रीतूरानी व रीतू कुमारी आदि शामिल हैं। इनमें से सीनियर में प्रियंका,ज्योति,तन्नु,सुमन,महक,आरजू व रजनी नेशनल में मैडल जीत चुकी हैं।