जिले के 38 स्कूलों को दिया स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
- जिला विकास भवन के सभागार में आयोजित किया कार्यक्रम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रोहतक :
जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा के तत्वावधान में जिला विकास भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 38 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त व समग्र शिक्षा विभाग रोहतक के चेयरमैन महेंद्र पाल रहे। विशेष अतिथि के रूप में डाइट प्रिसिपल आदर्श सांगवान ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिला परियोजना समन्वयक आदर्श राजन के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। जिसमें समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में विद्यालय प्रमुखों व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया। एडीसी ने कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार से विद्यालयों में स्वच्छता अभ्यास और अधिक उत्कृष्ट बनेंगे व भविष्य में और अच्छा करने के लिए अन्य विद्यालय भी प्रेरित होंगे। डीपीसी आदर्श राजन ने कहा कि जिले के इन 38 सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी विद्यालयों ने स्वच्छता बनाए रखने के संदर्भ में उदाहरण प्रस्तुत किया है। अब ये विद्यालय राज्य स्तर पर स्पर्धा करेंगे।। कार्यक्रम के इंचार्ज सुरेंद्र दहिया ने बताया कि विभिन्न वर्गों में होने वाले इस पुरस्कार के लिए आनलाइन पोर्टल के माध्यम से कुल 586 विद्यालयों ने पंजीकरण कराया और 528 ने प्रक्रिया पूर्ण की। आनलाइन मूल्यांकन मापदंडो के आधार पर प्रतिभागी विद्यालयों को स्टार रैंकिग दी गई। शीर्ष 38 विद्यालयों का मुख्य श्रेणी और 6 उप श्रेणियों के लिए चयन हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता मनीषा पंवार ने किया। इस कार्यक्रम में प्रिसिपल जयभगवान, डा. पुष्पा शर्मा, कृष्णा रंजन, ऐपीसी राजेश मलिक, अरविद खोखर, मनोज सुहाग आदि की सराहनीय भूमिका रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।