Rohtak Honour Killing: प्रेम-प्रसंग के शक में परिजनों ने बेटी की हत्या कर शव का किया दाह संस्कार
रोहतक में एक परिवार ने अपनी बेटी को मारकर उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतका के परिजनों पर हत्या का केस दर्ज कि ...और पढ़ें

रोहतक, जागरण संवाददाता। गांव रिठाल में एक लड़की को मारकर दाह संस्कार करने का मामला सामने आया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस बारे में पुलिस को एक सूचना मिली थी, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों पर हत्या का केस दर्ज किया है।
आरोप है कि परिजनों ने दिव्या नाम की लड़की की हत्या करने के बाद उसका मंगलवार को देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जांच के लिए गांव में पहुंची। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर राजेंद्र ने अपनी लड़की दिव्या द्वारा मकान के जिस कमरे में फांसी लगाना बताया गया उस कमरे में वह संदिग्ध स्थिति में मिली। एफएसएल टीम और पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि कमरे में पंखा ही नहीं लगा हुआ था। केवल पंखे की रॉड लटकी हुई मिली ।
खबर ये भी है कि फांसी वाली रस्सी को परिजनों ने दिव्या की लाश के साथ जला दिया है। अन्य हालात भी संदेश जनक पाए गए। पुलिस के अनुसार, राजेंद्र व उसके परिवार ने दिव्या की हत्या करके सबूत खत्म करने की नियत से दाह संस्कार किया है। सदर थाना पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है|

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।