रोहतक में पराली व्यापारी की हत्या मामले में संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की पूछताछ
रोहतक के गांव टिटौली में पराली कारोबारी प्रवीन की हत्या के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। जांच में पता चला है कि गांव के ही एक युवक ने प्रवीन की हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी तक पहुंची। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। गांव टिटौली निवासी पराली कारोबारी प्रवीन की हत्या कर शव नहर में फेंकने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध को काबू किया। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव के ही युवक ने पहले प्रवीन की हत्या की। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपित तक पहुंची। अब पुलिस मामले में संदिग्ध से पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है। बता दें कि गांव टिटौली निवासी प्रवीण ट्रैक्टर-ट्राली से पराली खरीदने और बेचने का काम करता था।
13 अगस्त (बुधवार) की रात वह जलघर के पास बने अपने कमरे में सोने गया था, लेकिन अगले दिन सुबह वह कमरे में नहीं मिला। स्वजन जब मौके पर पहुंचे तो प्रवीण की चप्पल और मोबाइल फोन चारपाई के पास पड़े थे। चारपाई के ऊपर और नीचे काफी खून बिखरा हुआ था।
अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। प्रवीण की आसपास तलाश भी की गई, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों ने आशंका जताई थी कि किसी ने प्रवीण की हत्या कर उसे जलघर में फेंक दिया होगा।
ऐसे में उसकी तलाश करते हुए पुलिस ने गुरुवार को पूरा दिन सर्च अभियान चलाया, लेकिन प्रवीण नहीं मिला था। 14 अगस्त की रात को कलानौर थाना पुलिस को एक युवक का शव मिला था। जिसे पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शवगृह में रखवाया था। जब स्वजन के फोटो पुलिस ने अन्य थानों की पुलिस के साथ शेयर किए तो मृतक की पहचान हो पाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।