Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में स्कॉर्पियो सवार दो युवकों से बरामद किए गया ऐसा सामान, पूछताछ के लिए पुलिस को लेना पड़ा तीन दिन का रिमांड

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 09:28 AM (IST)

    रोहतक के सदर थाना पुलिस ने काहनी गांव के पास स्कॉर्पियो सवार दो युवकों से 47 कारतूस बरामद किए। आरोपियों की पहचान झज्जर के लयनीश और निशान्त के रूप में हुई है जिन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उनके पास से 32 और 12 बोर के कारतूस मिले हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    स्कॉर्पियो सवार दो युवकों को 47 कारतूस के साथ पकड़ा, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रोहतक। सदर थाना पुलिस ने गांव काहनी के पास स्कॉर्पियो सवार दो युवकों के पास से 47 कारतूस बरामद किए है। युवकों की पहचान झज्जर के गांव गोच्छी निवासी लयनीश और समरगोपालपुर निवासी निशान्त उर्फ नन्हा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। थाना सदर प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घिलौड़ चौकी पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव काहनी के पास रोहतक से पानीपत की ओर जा रही स्कॉर्पियों गाड़ी को चैकिंग के लिए रुकवाया।

    चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गांव में सवार युवकों की नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके पास से 47 कारतूस बरामद किए । कारतूस 32 और 12 बोर के है। झज्जर के गांव गोच्छी निवासी लयनीश के पास 27 और समरगोपालपुर निवासी निशांत नान्हा के पास से 20 कारतूस बरामद किए है।