Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस में अब नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट, मोबाइल फोन पर भी पाबंदी; रोहतक डीसी कार्यालय में ड्रेस कोड लागू

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    रोहतक जिला प्रशासन ने कार्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड और आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। जींस टी-शर्ट और अनौपचारिक एक्सेसरीज पहनने पर रोक लगा दी गई है। मोबाइल फोन के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    डीसी कार्यालय में ड्रेस कोड लागू। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, रोहतक। जिला प्रशासन ने कार्यालय अनुशासन और पेशेवर वातावरण बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

    डीसी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय समय में ड्रेस कोड और आचार संहिता का पालन नहीं कर रहे थे।

    इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिला प्रशासन ने अब सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

    आदेश के अनुसार, सभी अधिकारी कार्यालय में औपचारिक (फार्मल) ड्रेस पहनकर आएंगे, जबकि ग्रुप-डी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी व ड्रेस पहनेंगे।

    वहीं, कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इसके अतिरिक्त अनौपचारिक आभूषण या अन्य एक्सेसरीज पहनने की भी मनाही रहेगी।

    कार्यालय समय में मोबाइल फोन, ईयरबड्स या इयरफोन के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है। केवल आधिकारिक कार्य के लिए पूर्व अनुमति के साथ ही मोबाइल का प्रयोग किया जा सकेगा।

    आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 18 सितंबर से लागू हो गया है और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन का मानना है कि इस सख्ती से न केवल कार्यालय में अनुशासन कायम होगा बल्कि कार्यसंस्कृति और पेशेवर माहौल भी बेहतर होगा।