अव्यवस्थाओं की मार झेल रहा स्टेडियम, खिलाड़ियों को पीने का पानी भी नसीब नहीं
जागरण संवाददाता रोहतक राजीव गांधी खेल स्टेडियम में इन दिनों अव्यवस्थाओं की मार झेल र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रोहतक :
राजीव गांधी खेल स्टेडियम में इन दिनों अव्यवस्थाओं की मार झेल रहा है। यहां रोजाना हजारों छोटे-बड़े खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं। जिनमें जिला व राज्य स्तरीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तक शामिल हैं। लेकिन यहां खिलाड़ियों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। खिलाड़ियों की मानें तो राजीव गांधी खेल स्टेडियम में लगे ज्यादातर वाटर कूलरों में पेयजल नहीं मिल रहा है। यहां लगाए गए तीन कूलर ठप है जबकि एक में ही पानी मिलता है और वो भी गर्म। ऐसे हालातों में प्यासे गले से कैसे खिलाड़ियों का बेहतर अभ्यास हो सकेगा। इतना ही नहीं विभाग की ओर से वाटर कूलरों की सफाई भी नहीं कराई जा रही है। वाटर कूलरों में काई तक भी जमी देखी गई है। खिलाड़ियों का यहां तक कहना है कि इस वे इस मामले में अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। खरीद कर पानी पीने को मजबूर :
खिलाड़ियों का कहना है कि यहां सुबह-शाम रोजाना लगभग दो हजार खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं। देश प्रदेश के लिए मेडल जीतने को खिलाड़ी यहां खूब पसीना बहाते हैं। इन दिनों भीषण गर्मी है। तापमान भी 43 डिग्री तक पहुंच रहा है। लेकिन स्टेडियम में खिलाड़ियों को वाटर कूलर का ठंडा पेयजल नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं तीन कूलर ठप है। भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए खिलाड़ियों को खरीद कर पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। स्टेडियम में विभिन्न खिलाड़ी व कोच अपने लिए वाटर कैंपर मंगा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी बोले की वे अपने साथ पानी की बोतल लेकर ही आने लगे हैं। सुविधाएं न मिलने से खिलाड़ियों में रोष
भयंकर गर्मी में पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं होने से खिलाड़ियों में रोष बना हुआ है। विकास मलिक, यश, राहुल व सचिन ने बताया कि यहां खिलाड़ियों को पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है। स्टेडियम में स्वच्छ पेयजल का अभाव बना हुआ है। इतना ही नहीं यहां खिलाड़ियों के लिए बनाए शौचालयों की भी दुर्दशा बनी हुई है। मैदानों पर भी धूल उड़ती देखी जा सकती है। स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों को गर्मी में पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। उनको पानी पीने के लिए स्टेडियम के बाहर जाना पड़ रहा है। बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान
राजीव गांधी स्टेडियम में एथलेटिक्स, बास्केट बॉल, हैंडबॉल, थ्रोबॉल, वालीबॉल, तीरंदाजी, बॉक्सिग, फूटबॉल, हॉकी, स्केटिग, कुश्ती, कबड्डी, क्रिकेट सहित और भी विभिन्न खेलों के खिलाड़ी आते हैं। यहां अनेक बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। यहां रात आठ बजे तक भी खिलाड़ी रहते हैं। सुबह भी जल्दी खिलाड़ी पहुंच जाते हैं। सुबह और शाम के समय उक्त खेलों के खिलाड़ियों की संख्या अधिक होती है। लेकिन वाटर कूलर में पीने के पानी न मिलने पर खिलाड़ियों को परेशान होना पड़ता है। स्टेडियम में पेयजल की कोई कमी नहीं है। रही बात वाटर कूलरों की सफाई की तो उनको चैक किया जाएगा। अगर सफाई की जरूरत है तो उनकी सफाई करा दी जाएगी। सुविधाओं में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
- डीके आहुजा, कार्यकारी अभियंता, एचएसवीपी, रोहतक।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।