Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime News: रोहतक में रिश्तों का कत्ल, बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग बाप की ले ली जान; ये वजह आई सामने

    रोहतक जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर एक कलयुगी बेटा अपने बुजुर्ग पिता को लाठी-डंडों से तब तक पीटता रहा। जब तक उस बुजुर्ग ने अपनी आखिरी सांस नहीं ली। आरोपी बेटा नसे का आदी था। हत्या करने के बाद भागने की बजाय वह वहीं पर बैठा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लेकर जेल भेजा।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 24 Apr 2024 01:57 PM (IST)
    Hero Image
    Rohtak Crime News: बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग बाप की ले ली जान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रोहतक। (Haryana Hindi News) रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर रिश्तों का कत्ल हुआ है। एक नशेड़ी बेटे ने खाना खाने बैठे अपने बुजुर्ग बाप की जघन्य हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब तक डंडे मारे जब तक नहीं गई बुजुर्ग की जान 

    आरोपी बेटे ने बुजुर्ग के सिर में तब तक डंडे मारे जब तक उसकी जान नहीं चली गई। बुजुर्ग बाप की उम्र 80 वर्षीय थी। जब वह अपनी जान बचाने गली में निकला बेटे ने उस पर एक के बाद एक कई लाठियां बरसाई।

    जमीन को लेकर था आपसी विवाद

    हत्या के बाद भागने की बजाय हत्यारा घटनास्थल पर ही बैठा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान चमारिया गांव का 80 वर्षीय चतर सिंह के रूप में हुई। खेत में रहता था। घर खाना खाने आया था। उसके बेटे सत्यवान ने ही डंडों से पीट कर मार डाला। जमीन को लेकर विवाद था।

    यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: 12 करोड़ की ठगी केस में CBI की एंट्री, पुलिस इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: Haryana News: सुनारिया जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकी ने की आत्महत्या की कोशिश, एक साल पहले ऐसे पकड़ा गया