Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव भाली में आज से शटल सेवा, बीमार बुजुर्गों के लिए होगी निशुल्क कार : उपायुक्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 09:40 PM (IST)

    अस्पताल लेकर आएंगे इलाज के बाद गांव वापस छोड़ने के लिए कार सेवा प्रशासन और श्री रामसरन दास भ्याना ट्रस्ट के सहयोग शुरू की गई सुविधा

    Hero Image
    गांव भाली में आज से शटल सेवा, बीमार बुजुर्गों के लिए होगी निशुल्क कार : उपायुक्त

    जागरण संवाददाता, रोहतक:

    प्रशासन ने जिले के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति लगातार कदम उठा रहा है। गांवों में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण इन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसी कड़ी में 15 जून बुधवार को से ही एक नई पहल गांव भाली से की जा रही है। यह जानकारी उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार और श्रीराम सरन दास भ्याना मेमोरियल ट्रस्ट के चेमयरैन सुमित भ्याना ने दी है। प्रशासन और श्री रामसरन दास भ्याना ट्रस्ट के सहयोग से गांव भाली के बुजुर्गों के लिए एक कार उपलब्ध करवाई जाएगी। जो बुजुर्ग मरीजों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में नि:शुल्क लेकर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं जरूरत पड़ने पर ट्रस्ट के स्वयंसेवकों द्वारा अस्पताल में साथ रहकर उनका इलाज भी करवाया जाएगा। कार गांव भाली के केशव भवन से हर रोज सुबह 8.30 बजे चलेगी। बुजुर्ग मरीजों को जिस अस्पताल में जाना है तो उसे वहां ले जाया जाएगा। ट्रस्ट की कार सुबह गांव से जरूरतमंदों को लेकर आएगी और उनके अस्पताल से फ्री होने के बाद गांव में लेकर आएगी। ये सुविधा 24 घंटे की रहेगी। रात को भी कार गांव में ही सेवा के लिए तैयार रहेगी ताकि ताकि किसी भी इमरजेंसी के हालात में 24 घंटे सेवा प्रदान की जा सके। इसके लिए ऐसी पूरी कार्य योजना बनाई गई है ताकि किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस पूरी योजना को शटल सेवा नाम दिया गया है। बुजुर्ग व महिलाओं के लिए विशेष सुविधा रहेगी। बिना आई कार्ड वाले ये करें

    सुमित भ्याना ने बताया कि जिन सदस्यों के पास ट्रस्ट का आईकार्ड नहीं हैं और उन्हें रोहतक अस्पताल में जाना है तो उन्हें पहले हमारे ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा। सदस्य की पहचान के बाद, हमारे ट्रस्ट के आपरेटर ड्राइवर को सूचना देंगे। इसे बाद उन्हें कार से रोहतक लेकर लाया जाएगा। ट्रस्ट आईडी कार्ड है, तो वह इसे ट्रस्ट ड्राइवर को दिखा सकता है और शटल सेवा का उपयोग कर सकता है। एक तीमारदार के साथ आने की अनुमति रहेगी

    गांव से कार में इलाज के लिए रोहतक आने वाले मरीजों को ही प्राथमिकता दी जाएगी न कि मरीज के परिजनों को। ट्रस्ट के सदस्य पहले से ही सहायता के लिए मौजूद हैं। यदि वास्तव में आवश्यकता होती है, तो एक मरीज के साथ अधिकतम एक परिजन (तीमारदार) को कार में आने की अनुमति होगी। यहां खड़ी होगी कार और ये हैं मोबाइल नंबर

    पता: केशव भवन तक्षशिला भाली आनंदपुर

    चालक का नाम: आशीष कुमार

    फोन नंबर: 8053611595

    कार के चलने का समय: सुबह 8:30 (सोमवार से शुक्रवार)

    ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर: 1262-275500 ---- 7419809821