अंध प्रकाश विद्यालय में मनाई शहीद भगत सिंह की जयंती
नारी उदय फाउंडेशन अंध प्रकाश विद्यालय व आश्रम घनीपुरा में सोमवार को शहीद भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
रोहतक : नारी उदय फाउंडेशन, अंध प्रकाश विद्यालय व आश्रम घनीपुरा में सोमवार को शहीद भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अंध प्रकाश विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाषण और देश भक्ति के गानों से परिसर को देश भक्ति के रंग में रंगा। कार्यक्रम में संस्थान की डायरेक्टर रानी हुड्डा ने शहीद भगत सिंह के जीवन के बारे में बताते हुए आंखों से दिव्यांग बच्चों को प्रेरित किया। इस मौके पर डा. कृष्ण फौगाट, डा. गणेश, आशीष मित्तल, सुरेंद्र अहलावत, विनय व जिया मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।