रोहतक बस स्टैंड पर सीवरेज ओवरफ्लो, स्थानीय लोग हुए परेशान; बारिश में रास्ता की हालत भी बदहाल
रोहतक में नए बस स्टैंड के पास सीवरेज सिस्टम ओवरफ्लो होने से लोगों को भारी परेशानी हुई। मुख्य सड़क पर सीवरेज का पानी बहने से राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कत हुई। बारिश के पानी के साथ मलबा जमा होने से रास्ता मुश्किल हो गया। दुकानदारों को भी नुकसान हुआ और लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। नए बसस्टैंड के पास सीवरेज सिस्टम के ओवर फ्लो होने के कारण शहरवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड के पास स्थित मुख्य सड़क पर सीवरेज का पानी बहने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा हुई।
बारिश के पानी के साथ मलबा और गंदगी भी बहकर सड़क पर जमा हो गई, जिससे उस इलाके में आना-जाना मुश्किल हो गया। सुधीर, कृष्ण, सज्जन, सुमीत, चांद नेहरा, रविंद्र ढाका, मंजीत का कहना है कि इस समस्या के कारण दिनभर वाहन रुक रहे थे और बस स्टैंड पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
इस क्षेत्र में पानी का भराव और गंदगी के कारण मार्ग पर भी फिसलन बढ़ गई थी, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकता था। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर पानी भरने की वजह से नुकसान का भी आरोप लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।