शहरी क्षेत्र से आए डेंगू के सात नए केस
जागरण संवाददाता रोहतक शहरी क्षेत्र में डेंगू के केस लगातार केस बढ़ रहे हैं। जिले म

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहरी क्षेत्र में डेंगू के केस लगातार केस बढ़ रहे हैं। जिले में बृहस्पतिवार को भी डेंगू के सात नए केस आए, जो कि सभी शहरी क्षेत्र से हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर कालोनी, प्रेमनगर, जनता कालोनी, विजय नगर, बाबरा मुहल्ला, नेहरू कालोनी व बड़ा बाजार में एक-एक डेंगू संक्रमित मिला। जिले में अब डेंगू के 289 केस हो गए हैं। केसों की संख्या बढ़ने के कारण विभागीय अधिकारियों की चिता बढ़ रही है, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि तापमान में गिरावट के साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या में कमी आएगी।
37 घरों में पाया डेंगू लार्वा
एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने धोबी मोहल्ला, पाड़ा मोहल्ला, गढ़ी मोहल्ला, बाबरा मोहल्ला, दुर्गा कालोनी, विजय नगर, जवाहर नगर, एमडीयू कैंपस, राम नगर व आर्य नगर में जांच अभियान चलाया। जहां केस 37 घरों में लार्वा पाया गया, जिन्हें विभाग की टीमों ने नोटिस के माध्यम से चेतावनी दी है।
डेंगू मरीजों के घर पहुंची टीमें
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने डेंगू मरीजों के घर पहुंचकर निरीक्षण किया व डेंगू की वजह जानने का प्रयास किया। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में पता किया गया कि कहीं कोई अन्य मरीज तो नहीं है। मरीजों को सावधानी बरतने व खाने, पीने के अलावा बेसिक जानकारी दी कि किस प्रकार वो परिवार के अन्य सदस्यों को मच्छर जनित रोगों से बचा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।