Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्रा भैंस संतान परीक्षण पर हुआ सेमिनार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 06:47 PM (IST)

    हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा किया गया आयोजन रोहतक झज्जर व सोनीपत जिलों के पशु चिकित्सकों ने लिया भाग

    Hero Image
    मुर्रा भैंस संतान परीक्षण पर हुआ सेमिनार

    जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा स्थानीय जिला विकास भवन में मुर्रा भैंस संतान परीक्षण पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में रोहतक, झज्जर व सोनीपत जिलों के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं समेत सभी पशु चिकित्सकों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुधन भवन पंचकूला के उपनिदेशक डा. सुखदेव राठी ने सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डा. राठी ने इस अभियान में गतिशीलता लाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण को सुबह के समय किया जाए। पशुओं के सामुहिक बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का विशेष उल्लेख करते हुए इन दोनों योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    सेमिनार में परियोजना के संयोजक डा. डरोलिया ने अच्छा कार्य करने वाले केंद्रों की सराहना की तथा पीछे चल रहे केंद्रों को उनसे प्रेरणा लेकर भविष्य में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहितत किया। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से आए डा. राजावत ने संतान परीक्षण-मुर्रा भैंस तथा संतान चयन- हरियाणा गाय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने दूध बढ़ाने और नस्ल सुधार के लिए इन योजनाओं के महत्व को बताया। सेमीनार के अंत में मुंह-खुर तथा गलघोटू की रोकथाम के लिए जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई।

    सेमिनार में तीनों जिलों के पशुपालन विभाग के उपमंडलीय अधिकारी तथा उप निदेशक विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डा. सूर्या खटखड़ ने किया तथा विभागीय कार्यों में महिला पशु चिकित्सकों के सराहनीय कार्यों का विशेष उल्लेख किया।