Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपना चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल, परिवार के खास सदस्य की मौत; सिंगर बोलीं- अब बेटे को क्या जवाब देंगे

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 09:00 AM (IST)

    हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की 11 साल की बुली ब्रीड की डॉगी क्वीन का निधन हो गया है। लंबे समय से लीवर और किडनी की समस्या से जूझ रही क्वीन की मौत से सपना और उनके पति वीर साहू बेहद दुखी हैं। क्वीन को परिवार का सदस्य मानते थे और वो उनके बेटे पोरस को चलना भी सिखाती थी।

    Hero Image
    सपना चौधरी के डॉगी क्वीन की मौत (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की 11 साल की बुली ब्रीड की डॉगी क्वीन ने बुधवार को दम तोड़ दिया। लंबे समय से लीवर और किडनी कमजोर होने के कारण डायलिसिस पर चल रही क्वीन की माैत पर सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू काफी भावुक हो गए। इसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर भी भावुक पोस्ट डाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर साहू का कहना है कि उनकी डॉगी क्वीन परिवार का सदस्य थी। 11 साल की क्वीन बुली ब्रीड से होने के बाद भी कभी हिसंक रूप में नहीं आई।

    इतना ही नहीं मेरे खलनायक गीत में भी क्वीन ने अच्छा रोल अदा किया और समझदारी से हर रोल को बखूबी निभाया। जबकि शूटिंग के दौरान लोगों की भीड़ समेत कई तरह दिक्कतें आती थी, मगर कभी भी क्वीन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

    फोटो: इंस्टाग्राम पर वीर साहू ने शेयर किया पोस्ट

    लीवर और किडनी में आई थी दिक्कत

    सैंकड़ो की भीड़ में भी आराम से बैठी रही और अपना रोल निभाने पर ही फोकस किया। अब पिछले कई दिन से क्वीन को वायरल चल रहा। इस कारण लीवर और किडनी में दिक्कत आई।

    वीर साहू बताते हैं कि क्वीन जानवर नहीं परिवार की शान थी। उसने हमारे बेटे पोरस को सहारा देकर चलना तक सिखाया और पीठ पर बैठाकर खूब घुमाती थी। पोरस की मां सपना चौधरी को तो वह सबसे अधिक प्यारी थी।