Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत कबीर की वाणी आगे बढ़ने की राह दिखाती है :बतरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 07:56 PM (IST)

    संत कबीर जयंती पर कई कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस विधायक

    Hero Image
    संत कबीर की वाणी आगे बढ़ने की राह दिखाती है :बतरा

    जागरण संवाददाता, रोहतक : विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि संत परंपरा में संत कबीर का उच्च स्थान है, उनकी वाणी जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। विधायक ने मंगलवार को संजय नगर में शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने संत कबीर की पूजा की और भंडारे का शुभारंभ किया। आउटर किला रोड पर लाला लाजपत राय फर्नीचर मार्केट व्यापारी संघ द्वारा आयोजित भंडारे में भी उन्होंने प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा महात्मा किसी समुदाय विशेष के नहीं, समस्त समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। संत कबीर की वाणी जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखलाती है। संतों ने अपने समय में समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ जन जागरण किया है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करना होगा!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि उनके जीवन पर संत कबीर की विचारधारा का गहरा प्रभाव है। संत कबीरदास जनमानस में रचे-बसे हैं। जब हम निराश होते हैं तो उनके दोहे हमारा मार्गदर्शन करते हैं। इसलिए कबीर दास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। संत कबीरदास ने सामान्य जीवन जीते हुए देश भर में लोगों को मानवता का जो संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है। कबीरदास के पथ और दोहों में जीवन का रहस्य छुपा है। संत कबीरदास निराकार ब्रह्म के उपासक थे। वह मूर्ति पूजा के खिलाफ थे, लेकिन ईश्वर के खिलाफ नहीं। बत्तरा ने कहा कि इस अवसर पर वे कोई राजनीतिक बात नहीं कहना चाहते लेकिन पूरी ताकत के साथ वे हमेशा समाज के साथ खड़े हैं। कार्यक्रम के दौरान आयोजक समिति द्वारा विधायक भारत भूषण बतरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।