Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandeep Luhar Encounter: पत्नी ने एनकाउंटर को बताया फर्जी, कहा- देर रात खेत से लेकर गई थी पुलिस

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:11 PM (IST)

    रोहतक के महम में संदीप लुहार की पत्नी ज्योति ने पुलिस मुठभेड़ को झूठा बताया है। ज्योति का आरोप है कि पुलिस उसके पति को खेतों से उठाकर ले गई और हत्या कर दी। ज्योति ने महम थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पुलिस के अनुसार संदीप पर हत्या और लूट समेत 16 मामले दर्ज थे।

    Hero Image
    संदीप की पत्नी ने एनकाउंटर को फर्जी बताया है। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, महम (रोहतक)। उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए महम के गांव भैणी महाराजपुर निवासी संदीप लुहार की पत्नी ने सोमवार को एनकाउंटर को फर्जी बताया है। संदीप की पत्नी ज्योति का आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस रविवार की रात को खेतों से उठाकर लेकर गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उसके पति की यूपी में ले जाकर हत्या की गई है। ज्योति का दावा है कि इस संबंध में महम थाने शिकायत लेकर गई थी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। हालांकि, पुलिस इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत आने से इनकार कर रही है। पुलिस की मानें संदीप पर लगभग 16 मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या, लूट व अन्य मामले दर्ज थे। मृतक की पत्नी ज्योति ने कहा कि मेरे पति की हत्या हुई है। सरकार से मामले में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

    बता दें कि 15 मई को यूपी के कानपुर में लगभग 4 करोड़ के सामान की लूट हुई थी। इस लूट के बाद से पुलिस ने संदीप लुहार पर एक लाख का ईनाम घोषित किया था। संदीप पर कई ड्राइवरों की हत्या का आरोप था। संदीप ट्रक ड्राइविंग के साथ ही कबाड़ी का काम भी करता था। संदीप कबाड़ के ट्रक ड्राइवरों को झांसे में लेकर शराब पिलाकर उन्हें भरोसे में ले लेता था।

    आरोप है कि इसके बाद उनकी हत्या कर देता था। फिर ट्रक में पड़े सामान को लूट लेता था। संदीप लुहार के पांच बच्चे थे। वर्ष 2013 में संदीप की एक बेटी की ट्रक के नीचे आने से हो गई थी। बेटी की मौत के बाद ही संदीप ने ट्रक चालकों को सबक सिखाने की बात कहकर जुर्म की दुनिया में कदम रखा था।

    2013 में हिसार जिले में की थी ड्राइवर की पहली हत्या

    संदीप लुहार ने 2013 में हिसार से आ रहे ट्रक को अपना पहला निशाना बनाया था। जिसमें लगभग 31 लाख रुपये का स्टील का माल था। कुछ दिन बाद यह ट्रक जींद जिले में मिला था। ड्राइवर की डेड बाडी ट्रक में ही थी, लेकिन ट्रक का सारा माल गायब था। उसके बाद से संदीप ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा था।

    वर्ष 2014 में गुरुग्राम और हांसी में दो ड्राइवरों की हत्या की, 2015 में रोहतक में एक ड्राइवर की हत्या की। इसके अलावा भी लूट, चोरी समेत अन्य मामले संदीप पर दर्ज हुए है। 2025 में की गई लूट के बाद यह पुलिस के निशाने पर आ गया।

    परिवार की तरफ से हमारे पास किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सुभाष, प्रभारी, थाना महम, जिला रोहतक।